लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर सरकार को ठोकू सत्ता बताया है. ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि ‘झोपड़पट्टी निवासी ठेला चालक को उप्र की सरकार ने रु 21.76 लाख की क्षतिपूर्ति न कर पाने की दशा में गिरफ्तार कर लिया है.
ठेला चालक की गिरफ्तारी पर अखिलेश ने उठाए सवाल, सरकार को कहा- 'ठोकू सत्ता'
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर एक बार फिर ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने एक ठेका चालक को गिरफ्तार किए जाने के संबंध में ट्वीट किया है.
अमीरों की भाजपा सरकार ये जान ले कि गरीब के पास अगर इतना होता तो वो आपके 'झूठे मुकदमों की सच्ची वसूली' के खिलाफ उल्टा 'ठोकू सत्ता' पर ही मुकदमा ठोक देता'. इससे पहले अखिलेश ने कानपुर में पुलिसवालों की हत्या के मामले योगी सरकार को घेरा था.
अखिलेश ने ट्वीट करके लिखा था, 'कानपुर की दुखद घटना में पुलिस के 8 वीरों की शहादत को श्रद्धांजलि!, उप्र के आपराधिक जगत की इस सबसे शर्मनाक घटना में ‘सत्ताधारियों और अपराधियों ‘की मिलीभगत का ख़ामियाज़ा कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों को भुगतना पड़ा है. अपराधियों को जिंदा पकड़कर वर्तमान सत्ता का भंडाफोड़ होना चाहिए.'