उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव का प्रदेश सरकार पर तंज- सब झूठों की बोलो जय - सब झूठों की बोलो जय

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर तंज किया है. साथ ही कहा है कि ऑक्सीजन और बेड की कमी के कारण लोग मर रहे हैं.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

By

Published : Apr 28, 2021, 10:23 PM IST

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सब झूठों की बोलो जय. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए एक कविता के माध्यम केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि सब झूठों की बोलो जय, हरिश्चंद्र के छद्य तनय, अच्छा करते हैं अभिनय, सूर्योदय को सूर्यास्त जब चाहे तब कर दें तय, निशदिन करते घोर अनय ऐसे विषधर पीते पय, बदलेगा तो कभी समय, यह तो बिल्कुल है निश्चय, नींद कर रही यही विनय, अब सो जाओ चलो उदय. अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर तमाम प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.

इसे भी पढ़ेंः सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड के दाम घटाए, ₹ 300 में मिलेगी एक डोज

ऑक्सीजन और बेड के बिना मर रहे लोग
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश व केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विगत 1 वर्ष में यदि सरकार ने प्रदेश में ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, बेड और एंबुलेंस की व्यवस्था की होती तो प्रदेश का यह हाल ना होता. आज बड़ी संख्या में मरीज ऑक्सीजन और बेड न मिलने के कारण मर रहे हैं. श्मशान घाट पर भी लाइन लग रही है. प्रदेश सरकार ने जो कंट्रोल रूम बनाया है, उस पर भी मरीजों को सिर्फ आश्वासन मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details