लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने 4 वर्ष के कार्यकाल में कोई भी काम नहीं किया बल्कि जो अच्छे काम समाजवादी सरकार में हुए थे उन्हें भी बर्बाद कर दिया गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं खुद बीमार हो गई हैं और गरीब का इलाज महंगा हो गया.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा जिस तरह से वैक्सीन पर दावा कर रही है . यह बहुत संवेदनशील मामला है. समाजवादी पार्टी का वैज्ञानिकों पर पूरा भरोसा है, लेकिन भाजपा की थाली ताली वाली सोच और भाजपा सरकार की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है.
अखिलेश यादव ने कहा कि मथुरा जिला अस्पताल में बुजुर्ग महिला मरीज को स्ट्रेचर तक नहीं मिला. पहले भी कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. स्ट्रेचर और एंबुलेंस के अभाव में अस्पतालों में कई लोगों की जान जा चुकी है. भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हो रही हैं. अस्पतालों में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के हजारों पद खाली पड़े हैं. भारतीय जनता पार्टी के राज में सबसे अधिक महिलाएं परेशान हैं महिलाओं के नाम पर तमाम कल्याणकारी योजनाएं हवा में लागू हो रही है.
शिक्षक नेता के निधन पर जताया दुख
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश शर्मा के निधन पर दुख जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ओमप्रकाश शर्मा के निधन से प्रदेश की शिक्षक राजनीत में अपूरणीय क्षति हुई है.