उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने बनाई लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रणनीति, यूपी में सपा ने 65 सीटों पर लड़ने के दिए संकेत - मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023

Akhilesh Yadav Strategy : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) को लेकर कांग्रेस के रवैये का बदला लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) लेने के संकेत दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 1, 2023, 5:20 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 8:39 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करके लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रणनीति तैयार की. बैठक अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी ताकत के साथ संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर फोकस करने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के अंतर्गत अगर चुनाव लड़ती है तो 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सपा कांग्रेस में पड़ चुकी है दरारःबैठक में समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सहित कई वरिष्ठ नेताओं व प्रदेश पदाधिकारी के साथ अखिलेश यादव ने चुनावी तैयारी पर चर्चा करते हुए रणनीति बनाने का काम किया. वैसे, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर जो बात फंसी और दोनों दलों के बीच दूरियां बढ़ी हैं, तो अब सपा और कांग्रेस में तकरार इंडिया गठबंधन में टूट के कगार पर पहुंच चुकी है.

अखिलेश यादव कांग्रेस को दे चुके हैं चेतावनीःसपा अध्यक्ष अखिलेश ने कांग्रेस को चेताया भी था कि जिस तरीके से जिस तरह का व्यवहार हो रहा है इस तरह का लोकसभा चुनाव में भी होगा. उनका इशारा यूपी में सीट बंटवारे को लेकर था. सूत्रों के अनुसार बुधवार को हुई कार्यकारिणी की बैठक में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन हुआ तो समाजवादी पार्टी 65 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी. अगर गठबंधन नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

कांग्रेस के प्रति अखिलेश ने दिखाया कड़ा रुखःएक तरीके से अखिलेश यादव ने कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल की लिमिट तय कर दी है. हालांकि पार्टी सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव आरएलडी के प्रति नरम रुख रखते हुए कहा कि आरएलडी हमारा पुराना साथी है. आपस में बात कर लेंगे लेकिन, कांग्रेस से उत्तर प्रदेश में मध्य प्रदेश का बदला लेने की ठान ली है.

जातिगत जनगणना पर क्या बोले अखिलेश यादवःसूत्रों को कहना कि अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जाति जनगणना को लेकर पूरी तरह से माहौल बनाने और सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ने की बात भी कही है. उन्होंने कहा है कि पिछड़े दलित अल्पसंख्यक समाज के बीच चौपाल के माध्यम से अपनी बात पहुंचानी है और जाति जनगणना कराए बगैर सामाजिक और आर्थिक रूप से भागीदारी पिछड़े दलित समाज को ठीक ढंग से नहीं मिल सकती.

फ्रंटल संगठनों को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए कहाःऐसे में समाजवादी पार्टी जाति जनगणना की पूरी ताकत के साथ मांग करेगी और सरकार पर दबाव बनाने का काम करेगी. अखिलेश यादव ने बैठक में पार्टी नेताओं को सपा के सभी फ्रंटल संगठनों को बूथ स्तर तक मजबूत करने की बात कही है. सभी फ्रंटल संगठनों के 11 सदस्य समिति हर बूथ पर बनाने की बात भी उन्होंने कही है जिससे समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव में ठीक ढंग से परफॉर्म कर पाए.

देश में लोकतंत्र और संविधान बचाने का यह अंतिम चुनाव :सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि वे 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए पूरी तैयारी के साथ अभी से जुट जाएं. यह चुनाव आगे आने वाली पीढ़ी के भविष्य को भी तय करेगा. देश में लोकतंत्र और संविधान बचाने का यह अंतिम चुनाव होगा. समाजवादी पीडीए भाजपा के एनडीए को सत्ता से हटाएगा. भाजपा इस चुनाव में समाजवादी पीडीए के सामने कहीं टिक नहीं सकेगी. राज्य कार्यकारिणी की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 'भाजपा समाजवादी पार्टी के विकास कार्यों और पार्टी के बहादुर और कर्मठ कार्यकर्ताओं के मुकाबले कहीं नहीं टिक पाएगी. भाजपा सरकार शासन प्रशासन का दुरुपयोग कर चुनाव प्रभावित करने की कोशिश करेगी. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इसकी निगरानी में लग जाए. 2024 के चुनाव में भाजपा का सत्ता से जाना तय है.

भाजपा ने समाजवादी पार्टी को सत्ता में नहीं आने दिया : उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सत्ता का दुरूपयोग कर समाजवादी पार्टी को हराने का काम किया था. 3 लाख 50 हजार मतों के अन्तर से भाजपा ने समाजवादी पार्टी को सत्ता में नहीं आने दिया. भाजपा अभी भी समाजवादी पार्टी के मतदाताओं के वोट काटने की साजिश में लगी है. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक इसलिए निगरानी रखनी है और पार्टी संगठन को मजबूत बनाना है. यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी डॉ. राम मनोहर लोहिया और बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की विचारधारा और मुलायम सिंह यादव के संघर्ष से प्रेरणा लेकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों को बेनकाब करेगी. भाजपा के षड्यंत्र और विद्वेषपूर्ण कार्रवाइयों से समाजवादी पार्टी डरने वाली नहीं है. जनता समाजवादी पार्टी को विकल्प के रूप में देख रही है. भाजपा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसा रही है. जनता सब देख रही है, वह 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट से भाजपा को सत्ता से हटाएगी.'

ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव ने पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं से कहा-न करें यह काम, आजम से भी हुई गुफ्तगू

Last Updated : Nov 1, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details