लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था (law and order in uttar pradesh) पर किसी का नियंत्रण नहीं रह गया है. पूरी तरह जंगल राज कायम है. व्यापारी लूटे जा रहे हैं, महिलाएं अपमानित हो रही है. बच्चियों से दुष्कर्म की दिल दहलाने वाली घटनाएं हो रही है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को जारी बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपराध में अव्वल होने का रिकॉर्ड हासिल कर लिया है. 17 दिसम्बर को बदायूं में 10 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म की घटना विचलित करने वाली है. पीड़िता मेडिकल कॉलेज में अपनी बीमार मां के साथ आई थी. उन्नाव में भी किशोरी से दुष्कर्म की वारदात हुई. भाजपा राज में व्यापारी सबसे ज्यादा प्रताड़ित किए जा रहे हैं. लुटेरे बेखौफ होकर व्यापारियों की जिंदगी से खेल रहे हैं. भाजपा सरकार में व्यापारी अपने को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे है. पुलिस के बड़े अफसर सिर्फ अलर्ट जारी कर शांत बैठे रहते हैं.
उन्होंने कहा कि गत गुरुवार की रात एक व्यापारी को असलहा लगाकर लूट लिया गया. एक किराना व्यापारी और दो सर्राफा व्यवसायियों को लुटेरों ने अपना शिकार बनाया. किराना कारोबारी से 15 लाख की लूट हुई और सर्राफा के ज्वेलरी भरे बैग को छीन लिया गया. लूट की बढ़ती वारदातों के पीछे पिछली घटनाओं का खुलासा न होना भी एक कारण है.