उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने BJP पर कसा तंज, यूपी में पूरी तरह कायम है जंगल राज

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में पूरी तरह जंगल राज कायम है. व्यापारी लूटे जा रहे हैं. महिलाएं अपमानित हो रही है.

Etv Bharat
अखिलेश यादव

By

Published : Dec 18, 2022, 6:30 PM IST

Updated : Dec 18, 2022, 7:35 PM IST

लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था (law and order in uttar pradesh) पर किसी का नियंत्रण नहीं रह गया है. पूरी तरह जंगल राज कायम है. व्यापारी लूटे जा रहे हैं, महिलाएं अपमानित हो रही है. बच्चियों से दुष्कर्म की दिल दहलाने वाली घटनाएं हो रही है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को जारी बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपराध में अव्वल होने का रिकॉर्ड हासिल कर लिया है. 17 दिसम्बर को बदायूं में 10 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म की घटना विचलित करने वाली है. पीड़िता मेडिकल कॉलेज में अपनी बीमार मां के साथ आई थी. उन्नाव में भी किशोरी से दुष्कर्म की वारदात हुई. भाजपा राज में व्यापारी सबसे ज्यादा प्रताड़ित किए जा रहे हैं. लुटेरे बेखौफ होकर व्यापारियों की जिंदगी से खेल रहे हैं. भाजपा सरकार में व्यापारी अपने को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे है. पुलिस के बड़े अफसर सिर्फ अलर्ट जारी कर शांत बैठे रहते हैं.

उन्होंने कहा कि गत गुरुवार की रात एक व्यापारी को असलहा लगाकर लूट लिया गया. एक किराना व्यापारी और दो सर्राफा व्यवसायियों को लुटेरों ने अपना शिकार बनाया. किराना कारोबारी से 15 लाख की लूट हुई और सर्राफा के ज्वेलरी भरे बैग को छीन लिया गया. लूट की बढ़ती वारदातों के पीछे पिछली घटनाओं का खुलासा न होना भी एक कारण है.

अखिलेश यादव ने कहा कि अपराध नियंत्रण में पुलिस का रवैया शर्मनाक है. ग्रेटर नोएडा में 12वीं की एक नाबालिग छात्रा के गायब होने पर जब 5 दिन बाद भी सुराग नहीं मिला तो घरवालों का चिंतित होना लाजिमी था. स्थानीय कोतवाल का जवाब था कि ‘लड़की गायब है तो मेरी जेब में तो नहीं है जो निकाल कर दे दूं.‘ अब तो पुलिस कोर्ट के आदेश को भी दबा रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आए दिन लोगों को पुलिस और अपराधी दोनों की मार झेलनी पड़ रही है. कानपुर में पुलिस ने एक व्यापारी को पीट-पीटकर मार डाला. अपराधी कभी भी कहीं भी किसी को लूट रहे हैं. पुलिस की गश्त और चौकसी सिर्फ पुलिस थानों और चौकियों तक सीमित है. बेखौफ बदमाश व्यापारियों का दूर-दूर तक पीछा कर अपना शिकार बना रहे हैं. अपहरण, हत्या, लूट और छेड़छाड़ की घटनाएं रोज ही घट रही हैं. पुलिस का छोटा-बड़ा अमला जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर अपना फर्ज निभा रहा है. जनता ऐसी भाजपा सरकार से तंग आ चुकी है.

यह भी पढ़ें:अखिलेश यादव बोले, बीजेपी का उत्तर प्रदेश से सफाया करना है

Last Updated : Dec 18, 2022, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details