उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोले अखिलेश, राज्यपाल के अभिभाषण में सपा सरकार के कामों का विस्तार - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को बजट सत्र के पहले दिन हुए राज्यपाल के अभिभाषण को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि यह समाजवादी पार्टी की सरकार के विकास कार्यों का विस्तार मात्र है. भाजपा सरकार 2 साल में अपनी उपलब्धि भी नहीं बता सकी.

अखिलेश यादव

By

Published : Feb 6, 2019, 11:43 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह सरकारी विज्ञप्तियों का संकलन मात्र है. भाजपा सरकार की किसी भी उपलब्ध का इसमें जिक्र नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि जिन्हें भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताया गया है वह समाजवादी सरकार के कामों का विस्तार हैं. भाजपा की अपनी कोई योजना नहीं है.

सपा प्रवक्ता शशांक यादव.

उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण की शुरुआत ही भाजपा सरकार के झूठ और हवाई अदाओं के साथ हुई है. अपराध एवं भयमुक्त तथा विकास 1 मुखी वातावरण के बाद कितनी बेमानी है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश में हत्या, लूट, अपहरण और बलात्कार की घटनाओं की बाढ़ आई है. फर्जी एनकाउंटर पर सरकार को जवाब देना पड़ रहा है. गरीब, किसान, नौजवान सब उपेक्षित हैं. किसान गन्ना बकाया भुगतान की मांग करते हैं तो उन पर लाठी चार्ज हो रहा है.

समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य व प्रवक्ता शशांक यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण को सरकार की विफलताओं का दस्तावेज करार दिया और कहा कि सरकार न तो रोजगार सृजन में सफल रही है और ना उसका विकास कार्यों को लेकर दृष्टिकोण साफ है. सरकार का होमवर्क भी बहुत कमजोर है. वह गंगा एक्सप्रेस को दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे बता रही है, लेकिन हकीकत यह है कि नागपुर एक्सप्रेसवे 700 किलोमीटर लंबा है और दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे चाइना में मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details