लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022) नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी रणनीति बना ली है. इस चुनावी समर में राजनीतिक गलियारे में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कोई भी राजनीतिक दल अपने प्रतिद्वंदी को नीचा दिखाने की कसर नहीं छोड़ रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को सपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बयान जारी कर बीजेपी और यूपी सरकार को निशाने पर लिया है. सपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, कि भाजपा की राज्य सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल है. यूपी की बीजेपी सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए. बीजेपी की सरकार ने उत्तर प्रदेश को बदहाली और बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया है. सपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा का दूसरा नाम ही घोटाला, धांधली और जालसाजी हो गया है. भाजपा ने राज्य की जनता को सिर्फ परेशानियां, मंहगाई और भ्रष्टाचार के उपहार दिए हैं.
आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तर प्रदेश को नई सरकार मिलने का चुनाव होगा. बीजेपी की साढ़े चार साल की सरकार में जनता ने देखा है कि कैसे प्रदेश विकास और प्रगति में पीछे हुआ है. आज यूपी की जनता चाहती है कि प्रदेश में प्रोग्रेसिव पॉलिटिक्स हो और लोक कल्याणकारी सरकार सत्ता में आए. बरेली की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली का एक नमूना बरेली जिले में देखने को मिला है. बरेली में एक बच्ची की डेंगू से मृत्यु होने पर स्वास्थ्य महकमा 6 दिन तक रिपोर्ट दबाए बैठा रहा. कोरोना की तरह डेंगू से हुई मौतों को भी प्रशासन दबाने पर तुला हुआ है. वाराणसी में बीएचयू अस्पताल में बेड न होने के कारण स्ट्रेचर पर इलाज हो रहा है.