उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बोले, भाजपा सरकार में विकास की एक भी ईंट नहीं रखी गई

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी पर फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार में विकास की एक भी ईंट नहीं रखी गई.

Etv bharat
भाजपा सरकार में विकास के लिए कुछ नहीं हुआ, विकास की एक भी ईंट नहीं रखी : अखिलेश यादव

By

Published : Aug 21, 2022, 6:43 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 7:33 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि भाजपा सरकार के सत्ता में रहते पांच वर्ष पांच महीने हो चुके हैं पर उसके कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में विकास की एक भी ईंट नहीं रखी गई है. भाजपा सरकार ने समाजवादी सरकार के विकास कार्यों को ही अपना बताकर उनका नाम बदलने और लिखवाने के अलावा और कुछ भी नहीं किया है. भाजपा के अब तक के रिपोर्ट कार्ड में केवल भाजपा के नेताओं की प्रतिमाएं खड़ी करने का ही काम हुआ है.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि भाजपा राज में सर्वाधिक पीड़ित प्रदेश का किसान है. उसे हर तरह से छला जा रहा है. बाढ़ और सूखा दोनों से वह परेशान है पर सरकार केवल बयानबाजी से ही समस्याओं का समाधान कर देने की नौटंकी कर रही है. भाजपा सरकार अपने पिछले पूरे कार्यकाल में स्थितियों का केवल आंकलन कर पाई है. लगभग 52 जिलों पर सूखे की काली छाया मंडरा रही है. खरीफ की फसल बुरी तरह प्रभावित है. बड़ी तादात में बुवाई नहीं हो पाई है.


यादव ने कहा सूखा संकट से किसान उबरता उससे पहले ही नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की विभीषिका का सामना करना पड़ रहा है. वाराणसी-बलिया में गंगा की उफान से निचले इलाकों में संकट है. प्रयागराज में घरो में पानी घुस गया है. एक रात की बारिश में ही इटावा में मैनपुरी अण्डरब्रिज नाला बन गया, कई बस यात्रियों की जान मुश्किल में पड़ गई है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बाढ़ और सूखा को अब प्राकृतिक आपदा कहकर भाजपा सरकार अपना बचाव नहीं कर सकती है. पांच साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद उसने कृषि संकट से उबरने और आपदा प्रबंधन के लिए कुछ नहीं किया है. जब संकट गहराया है तो समय रहते व्यापक इंतजाम करने के बजाय सरकार फिर तरह-तरह के बहाने बनाने में लगी है.

अपनी पुरानी आदत के अनुसार नए-नए वादे और नए-नए निर्देश जारी हो रहे हैं परन्तु इससे कोई भला होने वाला नहीं है. यादव ने कहा कि तत्काल आवश्यकता तो यह है कि किसानों की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मिले. ट्यूबवेल के बिजली कनेक्शन नहीं कटने के जबानी निर्देश से तो कुछ होने वाला नहीं. सरकार को किसानों के बिजली के बिल माफ करने चाहिए. बिजली के बिल की वसूली के लिए छापेमारी से उसे प्रताड़ित किया जा रहा है और दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है.

अखिलेश यादव ने कहा कि किसान परेशानी में है, उसके बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. सूखा-बाढ़ से प्रभावित किसान कर्ज में डूब रहा है, उसके बकाया गन्ना मूल्य का तत्काल भुगतान सुनिश्चत किया जाना चाहिए. यादव ने कहा कि भाजपा किसानों की कितनी हमदर्द है इसी से जाहिर है कि उसने अपने चुनावी वादे किसानों की आय दोगुनी करने को पूरा करने के लिए सन् 2022 तक कुछ भी नहीं किया है. किसान को सिर्फ धोखा दिया गया है. किसानों को सम्मान निधि देने के बाद अब उल्टे उसको अपमानित कर वसूली की जा रही है. किसान के काम आने वाला डीजल 100 रूपए लीटर हो गया है. खाद, बीज, कीटनाशक, कृषि यंत्र आदि सब महंगा हो गया है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार जनकल्याण के लिए नहीं सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए षड्यंत्र करती रहती है. सत्ता का दुरूपयोग किस हद तक किया जा सकता है, भाजपा से सीखा जा सकता है. भाजपा सरकार की प्राथमिकता में किसान नहीं बल्कि उसके पूंजीपति मित्र हैं. भाजपा ने जनसामान्य को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. जनता भी अब भाजपा को 2024 में सबक सिखाने का काम करेगी.

दो प्रत्याशी घोषित किए
अखिलेश यादव ने कानपुर-उन्नाव खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रियंका पत्नी जयवीर सिंह निवासी ग्राम रामसारी (चीनी मिल) जहांगीराबाद ब्लाक पतारा कानपुर नगर तथा कानपुर-उन्नाव खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से डॉ. कमलेश यादव निवासी 116/1001 रामलला रोड रावतपुर गांव कानपुर नगर को विधान परिषद सदस्य पद के चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया गया है.

ये भी पढ़ेंः बांके बिहारी मंदिर घटना की जांच करेगी दो सदस्यीय समिति, 15 दिन में सौंपेगी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः रंगरलिया मनाते हुए पकड़े गए बीजेपी नेता, पत्नी ने चलाईं चप्पलें

Last Updated : Aug 21, 2022, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details