उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बोले, भीमराव अंबेडकर ने जो संवैधानिक अधिकार दिया था, भाजपा उसे छीन रही

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को जारी बयान में लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को करारी शिकस्त देने की बात कही है. अखिलेश का कहना है कि भाजपा सरकार में संविधान और लोकतंत्र खतरे में है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2024, 10:05 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि आज सवाल संविधान और लोकतंत्र को बचाने का है. संविधान और लोकतंत्र कैसे बचे. भाजपा की डबल इंजन सरकार में आरएसएस की विचारधारा वाले लोग हर पद पर बैठ गए हैं. जो सरकार संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने पर तुली हो, उससे कैसे लड़ाई लड़ी जाए, यह सोचने का विषय है. जो राजनीतिक दल और लोग संविधान और लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं, हम उन्हीं के साथ हैं. इंडिया गठबंधन के साथ पीडीए इस बार भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त देने जा रहा है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को जारी बयान में कहा है कि संविधान के प्रिएंबल में समाजवाद शब्द है. हम नेताजी मुलायम सिंह को धन्यवाद देंगे कि उन्होंने हमको वह विरासत दी है, जिसे हमें आगे ले जाना है. बाबा साहब ने हमको जो अधिकार दिए थे, भाजपा उन्हें छीन रही है. इसलिए समाजवादी पार्टी की जिम्मेदारी बड़ी हो गई है कि वह उन मूल्यों को बचाए. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी की बड़ी भूमिका होगी. अखिलेश ने कहा कि चीफ ऑफ दि आर्मी स्टाफ का कहना है कि 2027 तक एक लाख फौजियों की कमी हो जाएगी. अग्निवीर व्यवस्था जानबूझकर लाई गई है. वह इसलिए लाई गई है कि जो हमारे पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक भाई फौज में भर्ती हो जाते थे, उनका सोशल स्टेटस बेहतर हो जाता था. भाजपा अग्निवीर योजना लाकर नौजवानों का भविष्य खराब कर दिया है. चार साल की फौज की नौकरी कौन नौजवान करना चाहेगा. नौजवानों को भाजपा को वोट नहीं देना चाहिए. समाजवादी पार्टी अग्निवीर योजना के पक्ष में नहीं है. वह पहले जैसी भर्ती की पक्षधर है. जिसमें नौजवानों को पूरी नौकरी और पेंशन मिलती थी. नेताजी ने शहीदों को जो सम्मान दिया वह सम्मान अग्निवीरों को नहीं मिल रहा है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मैं मिलिट्री स्कूल में पढ़ा हूं. मेरे जितने सीनियर और जूनियर हैं वह सभी फौज में रहे हैं. नेताजी और डिफेंस की वजह से मेरा रिश्ता फौज से हमेशा बना रहा. पाकिस्तान से तो हमें खतरा है, लेकिन चीन से सीमा पर बड़ा खतरा है. चीन हमारी सीमाओं के अंदर आ रहा है. हमारी सीमाएं असुरक्षित हैं और हमारे बाजार पर भी कब्जा कर रहा है. चीन से दोहरा खतरा है. गुजरात से पंजाब और बंबई से नागपुर के लिए एक्सप्रेस-वे बना. देश में इतने एक्सप्रेस-वे बन रहे तो फिर यूपी को दिल्ली सरकार के बजट का एक्सप्रेस-वे क्यों नहीं मिला. यूपी जिसने प्रधानमंत्री दिया, सबसे ज्यादा लोकसभा के सांसद दिए उसमें एक एक्सप्रेस-वे दिल्ली का क्यों नहीं है. इसका मतलब यह है कि दिल्ली वाले यूपी वालों को पैसा नहीं दे रहे हैं. आज भी बिजली का कोटा केन्द्र से नहीं बढ़ा है. समाजवादी सरकार में बिजलीघर बनाए गए थे उन्हीं से आज बिजली मिल रही है. भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं किया. समाजवादी सरकार में जो बिजलीघर बनना शुरू हुए थे उनको मदद मिल जाती तो सस्ती बिजली मिलती. जनता को महंगा बिजली बिल नहीं देना पड़ता'.

यह भी पढ़ें : संयोजक नहीं बनेंगे नीतीश कुमार, क्यों ठुकराया कांग्रेस का प्रस्ताव, जानें इनसाइड स्टोरी

अखिलेश यादव बोले, जल्द होगा गठबंधन के सीट बंटवारा, एनडीए का मुकाबला करेगा पीडीए

ABOUT THE AUTHOR

...view details