लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उनका कहना है कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को ‘रेप स्टेट‘ बना दिया है. उन्होंने कहा कि हाथरस की बेटी सहित दुष्कर्म की शिकार सभी बेटियों व बहनों को न्याय दिलाने को समाजवादी पार्टी न्याय युद्ध छेड़ने के लिए प्रतिबद्ध है. अब देशवासियों को अपनी बेटियों की रक्षा के लिए एक साथ आना होगा.
संबंधित अधिकारियों का हो नार्को टेस्ट
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बयान जारी कर कहा कि दुष्कर्म के हर मामले में (चाहे वह हाथरस या बलरामपुर हो) प्रदेश सरकार को धर्म, जाति, वर्ग वोट की राजनीति छोड़कर महिला सुरक्षा का संकल्प लेना होगा. पूर्व सीएम ने कहा कि हाथरस दुष्कर्म कांड का सच उजागर हो, इसके लिए मामले की जांच सर्वोच्च न्यायालय के वर्तमान जज से कराई जाए. साथ ही इस मामले से संबंधित अधिकारियों का नार्को टेस्ट भी होना चाहिए. इतना ही नहीं जांच की निष्पक्षता को प्रभावित करने वाले डीएम को पद से हटाया जाए.
भाजपा ने यूपी को बनाया ‘रेप स्टेट‘
योगी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि प्रदेश सरकार से जनता का विश्वास इस कदर टूट चुका है कि लखनऊ में दुष्कर्म की शिकार पीड़िता दूसरे राज्य में केस दर्ज करा रही है. आज पूरा प्रदेश दुष्कर्म व हत्या जैसी घटनाओं से थर्रा उठा है. यूपी में बच्चियों का जीवन खतरे में है. कोई भी ऐसा जनपद नहीं बचा है, जहां प्रतिदिन दुष्कर्म की घटनाएं न हो रही हो. अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को ‘रेप स्टेट‘ बना दिया है.
हाथरस मामले में पूर्व सीएम ने उठाए सवाल
हाथरस कांड में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर रात में शव जलाने को किसने कहा था, क्या लखनऊ से फोन आया था. अखिलेश ने कहा कि इस मामले में एक बड़े अधिकारी ने पीड़िता से दुष्कर्म न होने का बयान दिया. पूर्व सीएम का कहना है कि सरकार के इतने आश्वासन के बाद भी पीड़ित परिवार दहशत में क्यों है. वो कौन लोग हैं जो परिवार को मनमाने बयान देने के लिए धमका रहा है.
सच पर पर्दा नहीं डाला जा सकता
पूर्व सीएम ने कहा कि सच पर पर्दा नहीं डाला जा सकेगा. आखिर सच्चाई तो सामने आएगी ही और जब सच सामने आएगा तो आज की अहंकारी सत्ता का सारा खेल खत्म हो जाएगा. पीड़ित की आह कभी व्यर्थ नहीं जाती है, कानून के लंबे हाथों से कोई अपराधी बच नहीं पाएगा.