लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा एलान किया है. अखिलेश का कहना है कि प्रदेश में सपा सरकार बनने के बाद अयोध्या के सभी उपासना स्थल टैक्स से मुक्त होंगे. सपा अध्यक्ष ने यह ऐलान अयोध्या के संतों और इमामों से मुलाकात के बाद किया है.
सपा प्रदेश कार्यालय पर की मुलाकात
दरअसल नववर्ष के मौके पर सपा प्रदेश कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से अयोध्या के कई सन्त और मस्जिदों के इमाम मिलने पहुंचे थे. अखिलेश ने संतों और इमामों से अयोध्या से जुड़े मुद्दों पर बात की. वहीं देर शाम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर यह ऐलान किया है कि यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर श्री राम की नगरी अयोध्या के सभी मठ-मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, गिरजाघरों और आश्रमों को टैक्स से मुक्त किया जाएगा.