उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में सपा सरकार आने के बाद टैक्स से मुक्त होंगे अयोध्या के सभी उपासना स्थल: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उनका कहना है कि प्रदेश में सपा सरकार आने के बाद अयोध्या के सभी उपासना स्थल टैक्स से मुक्त होंगे.

etv bharat
अखिलेश यादव (फाइल फोटो).

By

Published : Jan 3, 2020, 5:56 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा एलान किया है. अखिलेश का कहना है कि प्रदेश में सपा सरकार बनने के बाद अयोध्या के सभी उपासना स्थल टैक्स से मुक्त होंगे. सपा अध्यक्ष ने यह ऐलान अयोध्या के संतों और इमामों से मुलाकात के बाद किया है.

अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान.

सपा प्रदेश कार्यालय पर की मुलाकात
दरअसल नववर्ष के मौके पर सपा प्रदेश कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से अयोध्या के कई सन्त और मस्जिदों के इमाम मिलने पहुंचे थे. अखिलेश ने संतों और इमामों से अयोध्या से जुड़े मुद्दों पर बात की. वहीं देर शाम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर यह ऐलान किया है कि यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर श्री राम की नगरी अयोध्या के सभी मठ-मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, गिरजाघरों और आश्रमों को टैक्स से मुक्त किया जाएगा.

कई संत और इमाम रहे मौजूद
प्रदेश कार्यालय पर मुलाकात करने अयोध्या से आए सन्तो में मुख्य रूप से दिलीप दास महाराज, हेमनतदास महाराज, राजीव लोचन्शरण समेत कई सन्त मौजूद रहे. इसके साथ ही फैजाबाद के जिला काजी मुफ्ती रफीउनजमा, मौलाना सलमान समेत कई इमामों ने अखिलेश यादव से लखनऊ स्थित पार्टी दफ्तर पर मुलाकात की.

चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं अखिलेश
सपा प्रमुख के इस एलान से विरोधी पार्टियों के हलकों में भले ही बेचैनी बढ़ गई हो, लेकिन उनके इस एलान से साफ जाहिर है कि अखिलेश अब चुनाव के लिए पूरी तरह से मैदाम में उतरने को तैयार हैं.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी, पूर्व सीएम अखिलेश समेत कई लोगों ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details