उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समाजवादी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत थे बृजभूषण तिवारी: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व सांसद बृजभूषण तिवारी को उनके 79वें जन्मदिवस पर याद किया. उन्होंने कहा कि बृजभूषण तिवारी समाजवादी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत थे.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

By

Published : Oct 13, 2020, 7:59 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को समाजवादी नेता व पूर्व सांसद बृजभूषण तिवारी को उनके 79वें जन्मदिवस पर याद किया. उन्होंने कहा कि बृजभूषण तिवारी, डॉ. राम मनोहर लोहिया के शिष्य थे. वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष और लोकसभा तथा राज्यसभा के सदस्य रहे थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद को भी संभाला था.

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बयान जारी कर कहा कि डॉ. लोहिया के चिंतन से प्रभावित होकर वे आजीवन समाजवादी विचारधारा और आंदोलन से जुड़े रहे. उन्होंने कहा कि बृजभूषण तिवारी ने सदैव छात्रों, युवाओं, किसानों और श्रमिकों के हितों की लड़ाई लड़ी. इसके लिए जेल जाने, धरना-प्रदर्शन करने में भी आगे रहते थे. वे खासकर युवाओं के संघर्षों में सदैव सक्रिय रहे. प्रदेश ही नहीं देश के युवाओं के बीच भी वे आदर्श माने जाते थे. देश में इमरजेंसी लगने पर वे लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आह्वान पर जेल भी गए थे.

समाजवादी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत
अखिलेश यादव ने कहा कि बृजभूषण तिवारी हमेशा समाजवादी पार्टी के संगठन को मजबूत करने में लगे रहे. वे पार्टी की राजनीतिक-आर्थिक पक्ष की प्रस्तुति सराहनीय ढंग से करते थे. वे कहा करते थे कि बड़ा बनने के लिए प्रयासरत रहने से बेहतर है कि विचार व सोच बड़ी रखो. उनका यह भी कहना था कि गांव की गलियों में फटे-पुराने कपड़ों से निकलने वाले व्यक्ति के पास ही समाजवाद पलता है. वे हमेशा बहुत सरल और सादा जीवन जीते थे. हम समाजवादियों की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details