लखनऊ :मानहानि के मामले में दो साल की सजा होने के बाद राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म कर दी गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राहुल की सदस्यता खत्म करने के लिए बीजेपी को आड़े हाथ लिया है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है. बीजेपी के शासन में हर वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है. भ्रष्टाचार चरम पर है. पुलिस फर्जी एनकांउन्टर करती है. जब कभी इन फर्जी एनकाउंटर की जांच होगी तो पुलिस के कई बड़े अधिकारी फसेंगे.
राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने पर बोले अखिलेश, लोकतंत्र की हत्या कर रही है बीजेपी - अखिलेश यादव राहुल गांधी
राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म होने के बाद अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी पर हमला बोला है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बयान जारी कर कहा भाजपा सरकार ने महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाई है. सरकार के पास जनता से जुड़े मुद्दों का कोई जवाब नहीं है. भाजपा के मित्र उद्योगपतियों ने देश का जो पैसा डुबोया है, उस पर वह बहस नहीं करना चाहती है. यादव ने कहा कि भाजपा संविधान का गला घोट रही है. अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता गई है, इसके पहले समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां साहब और मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खां की सदस्यता छीन ली गई . कानपुर के समाजवादी पार्टी के विधायक की सदस्यता लेने के लिए अधिकारियों को साजिश और षडयंत्र के तहत लगाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार साजिश और षडयंत्र के तहत अधिकारियों से विपक्ष के नेताओं को ऐसे मुकदमों में फंसाती है, जिससे सदस्यता चली जाए.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अब 2024 का चुनाव में वोट के लिए भाजपा सरकार शिलान्यास कर रही है. केन्द्र और यूपी की भाजपा सरकार ने अब तक 17 बजट प्रस्तुत किए हैं लेकिन आम जनता की आर्थिक स्थिति दयनीय होती जा रही है. भाजपा सरकार जनता के सवालों का कोई जवाब नहीं दे सकती है, इसलिए विरोधियों को निशाना बना रही है.
पढ़ें : सदस्यता रद्द होने पर राहुल गांधी ने दी पहली प्रतिक्रिया, बोले- हर कीमत चुकाने को तैयार हूं