उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश ने ट्वीट कर सरकार से पूछा, कहां बने 17 नए मेडिकल कॉलेज

उत्तर प्रदेश सरकार की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछले दो साल के दौरान उत्तर प्रदेश में 17 नए मेडिकल कॉलेज की नींव रखी गई. गृहमंत्री के इस बयान पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर निशाना साधा है.

अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर साधा निशाना.

By

Published : Jul 28, 2019, 11:27 PM IST

लखनऊ: योगी सरकार की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछले दो साल के दौरान उत्तर प्रदेश में 17 नए मेडिकल कॉलेज की नींव रखी गई है. इस पर समाजवादी पार्टी को सरकार पर हमले का मौका मिल गया. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार से पूछा है कि वह बताए कि कौन से नए मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं.

अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर साधा निशाना.

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

  • समाजवादी पार्टी ने रविवार की शाम एक लिखित बयान जारी कर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला.
  • पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से जारी बयान में कहा गया कि समाजवादी पार्टी मानती है कि बिना उत्तर प्रदेश के विकास किए राष्ट्र के विकास को गति नहीं मिल सकती है.
  • भाजपा सरकार ने विकास के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं.
  • उत्तर प्रदेश में बार-बार निवेश सम्मेलन तो बुलाए जाते हैं, लेकिन अब तक इन सम्मेलनों का कोई नतीजा नहीं निकला है.
  • ढाई साल बीतने वाले हैं और यह सरकार अभी से हांफने लगी है .
  • यूपी में विकास की तस्वीर धुंधली हो गई है, इन्वेस्टर्स समिट के नाम पर लोगों को धोखा दिया जा रहा है.
  • उन्होंने एक ट्वीट कर कहा है कि सरकार बताए कि उत्तर प्रदेश में 2017 के बाद कौन से 17 नए मेडिकल कॉलेज बने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details