उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः अखिलेश यादव ने राहत इंदौरी के साथ फोटो शेयर कर दी श्रद्धांजलि

मशहूर शायर राहत इंदौरी के निधन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट के साथ एक फोटो शेयर करके श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा है कि 'यूं तो सारी दुनिया के थे, बस कहने को इंदौरी थे'.

etv bharat
अखिलेश यादव का ट्वीट

By

Published : Aug 12, 2020, 6:17 AM IST

लखनऊः देश के मशहूर शायर राहत इंदौरी का मंगलवार को कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया. उनके निधन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लेकर देश भर के राजनीतिक दलों के नेताओं की तरफ से श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश से भी राहत इंदौरी का खास नाता रहा है. ऐसे में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से उनकी मुलाकात होती रहती थी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राहत इंदौरी के साथ अपनी मुलाकात का एक फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया.

वहीं शिवपाल सिंह यादव ने भी उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मशहूर शायर राहत इंदौरी के साथ अपनी मुलाकात की जो फोटो शेयर की उसमें राहत इंदौरी को याद करते हुए उन्होंने लिखा कि 'यूं तो सारी दुनिया के थे, बस कहने को इंदौरी थे'. मुस्कुराते हुए राहत इंदौरी और अखिलेश यादव एक दूसरे से इस फोटो में हांथ मिला रहे हैं.

इसी तरह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट किया कि 'अपनी शायरी से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर राहत इंदौरी साहब के निधन की सूचना से आहत हूं. ईश्वर शोकाकुल परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें. आप ही के शब्द पुष्प थे कि 'मैं मर जाऊं तो मेरी एक अलग पहचान लिख देना, लहू से मेरी पेशानी पर हिंदुस्तान लिख देना'.

यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने लिखा कि विश्व विख्यात शायर राहत इंदौरी के आकस्मिक निधन पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुख को सहन करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती है. राहत इंदौरी ने अपने अद्भुत काव्य सृजन क्षमता से अनेकों मशहूर गीत शायरी और रुबाइयां आदि की रचना की, जो भारतवर्ष ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व में फैले उनके करोड़ों प्रशंसकों के दिल में उतर गई. उनके निधन से काव्य की दुनिया को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है. उनके द्वारा लिखे गए तमाम गीत हिंदी फिल्मों में प्रसिद्ध हुए.

देश की तमाम अन्य हस्तियों ने भी राहत इंदौरी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. बता दें कि 70 साल के राहत इंदौरी सोमवार को ही अस्पताल में भर्ती हुए थे. इसके बाद उन्होंने कोरोना की जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मंगलवार को उनका निधन हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details