लखनऊ:राजनीतिक दलों के बीच सारे झगड़े भी राजनीतिक ही होते हैं. उनका आपसी संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ता है. चुनाव अभियानों के दौरान हवाईअड्डे राजनेताओं के आत्मीय रिश्तों के मूक गवाह बनते रहे हैं. बुधवार को ऐसा ही नजारा लखनऊ एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला जब समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार में मंत्री एसपी सिंह बघेल की मुलाकात हुई.
लखनऊ : सपा, भाजपा और कांग्रेस का दोस्ताना, एयरपोर्ट पर मिले तीन दिग्गज नेता - लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव प्रचार में सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. जनसभाओं के मंच से विरोधियों पर तीखा हमला बोला जा रहा है. इसके बावजूद कुछ तस्वीरें राजनीतिक शिष्टाचार और गरिमा का सबूत पेश कर रही हैं. ऐसी ही एक तस्वीर लखनऊ एयरपोर्ट पर देखने को मिली जहां कांग्रेस, बीजेपी और सपा के दिग्गज नेता एकसाथ नजर आ रहे हैं.
जब मिल गए तीन विरोधी दलों के नेता
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का गत बुधवार को जौनपुर और भदोही में चुनावी जनसभाओं में जाने का कार्यक्रम था. उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट से यहां पहुंचना था. इस दौरान एयरपोर्ट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल से उनकी मुलाकात हो गई. तीनों नेताओं की एयरपोर्ट लाउंज में हुई इस मुलाकात में वह काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. एसपी सिंह बघेल ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात का फोटो साझा किया. उन्होंने लिखा है कि प्रचार करने के लिए हेलीकॉप्टर और प्लेन से उड़ान भरने से पहले लखनऊ एयरपोर्ट पर सपा प्रमुख और राजबब्बर जी से शिष्टाचार भेंट हुई.
इस मुलाकात और सोशल मीडिया पर साझा किए गए फोटो ने राजनेताओं के आपसी रिश्तो की आत्मीयता की तस्वीर पेश की है. साथ ही परोक्ष तौर पर लोगों को यह संदेश भी दिया है कि राजनीतिक जंग में कभी आपसी रिश्तों को तिलांजलि नहीं देनी चाहिए.