लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करके चुनावी तैयारियों पर सियासी मंथन कर रहे हैं. इस बैठक में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम सहित सभी प्रमुख नेता व सभी विधान परिषद सदस्य शामिल हुए हैं.
अखिलेश यादव ने बुलाई है महत्वपूर्ण मीटिंग, बड़े नेता शामिल
समाजवादी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी के विधान परिषद सदस्यों के साथ मंथन कर रही है. बुधवार को समाजवादी पार्टी के सभी एमएलसी को इस बैठक में बुलाया गया है. पंचायत चुनाव में हार की समीक्षा को लेकर भी अखिलेश यादव पार्टी के सभी विधान परिषद सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे और हार के क्या कारण रहे उसको लेकर जानकारी जुटाएंगे. इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक किए थे. जिसमें सत्ता के दुरुपयोग की बात कही गई थी. इसके अलावा कई जिलों में समाजवादी पार्टी के नेताओं के बीच एकजुटता न होने की बात भी सामने आई थी.