उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुलायम की मौजूदगी में अखिलेश ने सपा कार्यालय पर फहराया तिरंगा - samajwadi party office

राजधानी लखनऊ में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर तिरंगा झंडा फहराया. इस दौरान अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव ने देशवासियों को आजादी के इस पर्व की शुभकामनाएं दीं.

अखिलेश ने सपा कार्यालय पर फहराया तिरंगा
अखिलेश ने सपा कार्यालय पर फहराया तिरंगा

By

Published : Aug 15, 2021, 3:26 PM IST

लखनऊ: आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. आज का दिन इसलिए भी खास है, क्योंकि देश आजादी के 75वीं वर्षगांठ को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तौर पर मना रहा है. देश में आज जश्न का माहौल है और हर देशवासी देशभक्ति के जज्बे से लबरेज है. 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था. इसी दिन की याद में हर साल हिन्दुस्तान में 15 अगस्त का दिन स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन हमें महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद समेत सैंकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान की याद दिलाता है.

वहीं राजधानी लखनऊ में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव विक्रमादित्य मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे. यहां पर तमाम वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में अपने बेटे व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ उन्होंने तिरंगा झंडा फहराया. इस दौरान नेताजी मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी से कार्यकर्ताओं में जोश का संचार हो गया. उन्होंने हिंदुस्तान जिंदाबाद के साथ मुलायम सिंह यादव जिंदाबाद के भी जमकर नारे लगाए.

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर अखिलेश यादव ने फहराया तिरंगा.

पार्टी कार्यालय पर तिरंगा फहराने के दौरान मुलायम सिंह यादव ने देशवासियों को आजादी के इस पर्व की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि देश की आजादी में शहीद हुए वीरों को आज सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि अपना देश विविधताओं से भरा है. भारत की पहचान खत्म करने की कोशिश की जा रही है. हमारा भारत एक हो, हम सब एक हों, यही संकल्प हमें लेना चाहिए. कुछ लोग देश को बांटना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा हरगिज होने नहीं देंगे.

इस देश में 'जय जवान, जय किसान' का नारा है. बावजूद इसके किसानों को अपमानित किया गया है. बिना किसान देश खुशहाल हो ही नहीं सकता. उन्होंने कहा कि देश के युवा लगातार बेरोजगार हो रहे हैं. उन्हें रोजगार की जरूरत है, लेकिन देश और उत्तर प्रदेश की सरकार ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया है. जातीय जनगणना को लेकर इन दिनों चल रही बहस पर भी सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि आज पूरा देश जातीय जनगणना चाहता है. सरकार को हरहाल में जातीय जनगणना करानी ही चाहिए. उन्होंने कहा कि देश कैसे तरक्की और खुशहाली के रास्ते पर जाएगा, यह समाजवादियों ने करके दिखाया है. अच्छी सड़कें, लैपटॉप, पुलिस को सपा सरकार के दौरान ही अच्छी गाड़ियां उपलब्ध कराई गई थीं.

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जुटी सपा कार्यकर्ताओं की भीड़.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव के बताए रास्ते पर चलकर हम लोग 2022 में एक बार फिर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे. उन्होंने पार्टी कार्यालय में तिरंगा फहराने आए अपने पिता मुलायम सिंह यादव का धन्यवाद किया और इस अवसर पर कार्यालय में मौजूद वरिष्ठ नेताओं को भी अखिलेश ने धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details