लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की गई. सम्मेलन की शुरुआत अखिलेश यादव द्वारा झंडारोहण व राष्ट्रगान के साथ हुई. इसके बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव व निर्वाचन अधिकारी रामगोपाल यादव ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत सिर्फ अखिलेश यादव द्वारा तीन प्रतियों में नामांकन पत्र दाखिल किया गया था. किसी अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया, इसलिए उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित घोषित करता हूं. दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए एक बार फिर भाजपा और चुनाव आयोग पर निशाना साधा. अखिलेश ने यहां तक कह डाला कि विधानसभा चुनाव में हर सीट पर यादवों और मुसलमनों के 15-20 हजार वोट काटे गए थे.
रामगोपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव के नामांकन प्रस्तावकों में समाजवादी पार्टी के सभी विधायक, विधान परिषद सदस्यों व अन्य वरिष्ठ नेता शामिल रहे. उन्होंने कहा कि कल से सोशल मीडिया में भाजपा के लोग कई तरह के सवाल खड़ा करा रहे हैं. मैं निर्वाचन अधिकारी हूं और जो प्रक्रिया हुई उसके अनुसार मैं अध्यक्ष निर्वाचित करता हूं, जिसको जो करना हो वह कर ले. एक निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत निर्वाचन कराया है. अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष 2017 में राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे. पांच साल के बाद आज एक फिर उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है. ऐसा पहली बार हुआ जब अखिलेश यादव अपने पिता व सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और वरिष्ठ नेता आजम खान की गैरमौजूदगी में राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए.
मंच पर अखिलेश यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित घोषित होने के बाद सपा नेताओं ने अखिलेश यादव का स्वागत किया. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की. निर्वाचित घोषित होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज मुझे अध्यक्ष बनाने के लिए मैं आप सबका बहुत आभारी हूं और ये जिम्मेदारी आपने तब दी है जब देश के लोकतंत्र और संविधान को खतरा है और इस सरकार ने देश प्रदेश में सभी एजेंसी पर कब्ज़ा कर रखा है.
जानकारी देते संवाददाता धीरज त्रिपाठी.
उन्होंने कहा कि आज हमको संकल्प लेना है कि आने वाले 5 साल में हमें नया इतिहास लिखना होगा. इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने का आह्वान भी किया. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सपा का ये सदस्यता का कार्यकम बहुत अच्छा चला है और आने वाले समय में हमें और जरूरत पड़ेगी तो ये अभियान और चलाया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाएगा. वो लोग भी आज समाजवादी से जुड़ रहे हैं जो बाबा साहेब का सपना पूरा करना चाहते हैं, शोषित, दलित, पिछड़े आज सभी समाजवादी की तरफ़ उम्मीद से देख रहे हैं. हम लोहिया और बाबा साहेब के विचारों के साथ चल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि केवल देश में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में इतना झूठ बोलने वाली कोई पार्टी नहीं रही होगी. हिटलर की सरकार में एक झूठ का प्रोपोगंडा मंत्री था. लेकिन, ये भाजपा सरकार पूरी की पूरी झूठी है.
सपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने बीते दिनों एक मूवी देखी थी जिसने हीरो झूठ का सहारा लेकर आगे बढ़ता था और वो सिर्फ़ झूठ बोलता था. एक बार उसके बच्चे का जन्मदिन था. पहले के सभी जन्मदिन पर वो झूठ बोलकर कभी बर्थडे पर नहीं आया. लेकिन, बर्थडे में बच्चे ने भगवान से प्रार्थना की कि उसका बाप कभी झूठ न बोले और उसकी कामना पूरी हो गई और वो उस शख्स का झूठ पकड़ा गया.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आज हम भी नवरात्रि के अवसर पर प्रार्थना करते हैं कि ये सरकार सच बोलने लगे और झूठ ना बोले. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी लाकर हमारी जनता को बहुत परेशान किया और फिर तीन काले कानून लाकर किसानों का उत्पीड़न किया. इसकी वजह से कई किसानों ने आत्महत्या कर ली. चुनाव के समय ये कानून वापिस ले लिए गए सिर्फ़ चुनाव के लिए. कहा कि सबसे ज्यादा कर्जमाफ़ी तो गुजरात के व्यापारियों और उद्योगपतियों की हुई है.
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को अखिलेश का नया मंत्र
राष्ट्रीय सम्मेलन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारा मुकाबला भाजपा से है, इसलिए हमें बूथ पर सबसे अधिक मजबूत होना है. अपना बूथ सबसे मजबूत, का नया मंत्र को अपनाकर हमें संगठन मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि हमको लड़ाई के लिए हर स्तर पर तैयार रहना है. जेल जाने के लिए भी तैयार रहना है. भाजपा सरकार आज फिर से तीन महीने राशन फ्री कर दिया है. सिर्फ उन्हें चुनाव के दौरान गरीबों की चिंता रहती है. आज हम लोगों को यही संकल्प लेकर जाना है और भाजपा को हराना है. भाजपा को अपने गांव और अपने बूथ में हरा देगा तो फिर भाजपा का जाना तय है. उन्होंने कहा कि किसान प्रदर्शन में कई किसानों की जान चली गई. कितनों को नौकरी मिली बताओ?। नौकरी, रोजगार के लिए लोग बाहर जा रहे हैं. आने वाले समय में BJP का सफाया होगा. सरकार में यूपी, बिहार के लोगों से भेदभाव हो रहा है.
उन्होंने कहा कि आजम खान पर अन्याय, अत्याचार हो रहा है और ये अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आरक्षण के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. कहा कि भाजपा को पता है कि युवा पढ़ा होगा तो तर्क करेगा. कहा कि झांसी के पूर्व विधायक को जेल भेज दिया गया और पूर्व विधायक के बेटे को पुलिस उठा ले गई. समाजवादी पार्टी के नेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है. लेकिन, हम डरने वाले लोग समाजवादी लोग नहीं हैं. हम जेल जाने से भी नहीं डरते हैं.
समाजवादी पार्टी के सम्मेलन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्वाचन के बाद राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव वरिष्ठ नेता अम्बिका चौधरी ने रखा. प्रस्ताव के माध्यम से भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला गया. आज सुबह रमाबाई रैली मैदान में राष्ट्रगान के साथ समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हुआ. इस दौरान, रामगोपाल यादव, किरणमय नंदा, राज्यसभा सांसद जया बच्चन, डिम्पल यादव, नरेश उत्तम पटेल सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे. राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर से समाजवादी पार्टी के सक्रिय सदस्यों को बुलाया गया है. एक दिन पहले बुधवार को आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में सपा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कराई गई थी और नरेश उत्तम पटेल एक बार फिर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं. हालांकि, उनका सोशल मीडिया पर खूब विरोध भी हो रहा है.
सम्मेलन में सपा के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कल से हम पार्टी के नौजवानों के जलवा देख रहे हैं. अभी से 2024 के लिए झंडा बुलंद कर चुके हैं. आप सबके सम्मान के लिए बीजेपी को जड़ से उखाड़ने के लिए बूथ को मजबूत करना होगा. कहा कि अनुशासित सिपाही ही जंग जीत सकता है. आप का सम्मान केवल नारे लगा कर ही नहीं सीटे जीत कर भी किया जा सकता है. विधानसभा चुनाव में पूरे यूपी ने अखिलेश यादव का सम्मान किया था. हमारी लाख कोशिश व मेहनत के बाद बीजेपी की सत्ता ने दुरुपयोग किया था. कहा कि प्रमाण है कि बैलेट पेपर में 300 सौ से ज्यादा सीट जीत चुकी थी. सत्ता में बैठे लुटेरों ने जनता का वोट ईवीएम को लूट लिया है. हर विधानसभा में 15 से 20 हजार वोट यादवों और मुसलमानों के काटे गए थे. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी नव जवानों को बेरोजगार कर रही है.
समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा कि नेता जी मुलायम सिंह यादव की स्वास्थ्य की कामना करती हूं. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर उनपर तंज कसा. कहा कि किसकी छाती कितनी मजबूत है मैं बात नहीं करती. लेकिन, आप के मजबूत कंधे और रीढ़ की हड्डी ही सपा की ताकत है. कहा कि अबकी जब लड़ाई हो जमकर लड़ाई हो, सपा सत्ता में आ जाये ऐसी लड़ाई लड़नी है.
प्रस्ताव के प्रमुख अंश
- चुनाव की निष्पक्षता को कलंकित करने में भाजपा आगे रही है.
- सरकार के संरक्षण में नफ़रत का जहर फैलाया जा रहा है.
- लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अप्रभावी बनाया जा रहा है। निरंकुशता जनतंत्र का गला घोट रही है.
- फासीवाद की राष्ट्र पर नियंत्रण करने की कोशिश चल रही है.
- देश में अघोषित आपातकाल जैसी स्थित है. ये स्थिति वन लीडर, वन पार्टी को ओर आगे बढ़ने का खतरनाक संकेतक है.
- समाजवादी पार्टी विशेष अवसर के सिद्धांत के आधार पर आरक्षण व्यवस्था जारी रखने के पक्षधर है। भाजपा की मानसिकता इसे समाप्त करने की है.
- तीन साल में पहली बार बैंको के पास नकदी कम हुई, बैंक आरबीआई से लोन ले रहे हैं.
- आम जनता महंगाई, बेरोजगारी से परेशान है। केंद्र सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे.
- दुनिया के सबसे अमीर आदमी की दौलत में 116 फीसद बढ़ोत्तरी हुई और बाकी देश में गरीबी बढ़ गई.
- बिटकॉइन के जरिए कलाधन जुटाया जा रहा है, बहुराष्ट्रीय कंपनियों के मुकाबले में भारतीय उद्योग को बढ़ावा देने की नीति होनी चाहिए.
- प्रधानमंत्री की सभी योजनाएं नमामि गंगे, स्किल इंडिया, स्मार्ट सिटी, बुलेट ट्रेन काशी को टोक्यो बनाने की योजना सब फेल.
- सरकार जमाखोरों और मुनाफाखोरों को संरक्षण दे रही है.
- भाजपा सरकार ने मंडी व्यवस्था बर्बाद कर दी है.
- नौजवानों को भ्रमित करने के लिए भाजपा सरकार ने अग्निबीर योजना भी शुरू की, जिससे नौजवानों का भविष्य अंधकार में रहेगा.
- भाजपा के नेताओं के बिगड़े बोल से एक बड़ा समुदाय आहत हुआ है.