लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सहारनपुर में मारे गए पत्रकार और उसके भाई की हत्या मामले में सरकार से 20- 20 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है. सपा की ओर से जारी बयान में अखिलेश यादव ने यह बात कही. साथ ही उन्होंने पत्रकार के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि मामले में शामिल सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए.
अखिलेश यादव बोले- सहारनपुर में मारे गए पत्रकार के परिवार को सरकार दे 20- 20 लाख रुपये
सहारनपुर में पत्रकार और उसके भाई की हत्या के मामले में अखिलेश यादव ने बयान जारी किया है. पार्टी की ओर से जारी बयान में अखिलेश ने सरकार से मृतकों के परिवार को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की मांग की है.
सहारनपुर में पत्रकार के मर्डर को लेकर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया.
अखिलेश ने सरकार को याद दिलाया कि समाजवादी पार्टी के सरकार के दौरान ऐसे मामलों में 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती थी. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगे या अन्य मामलों में जो भी पत्रकार मारे गए उनको सरकार ने 20 लाख का मुआवजा दिया था.