लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तराखंड में 39 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की. इसमें डाॅ. सत्य नारायण सचान को अध्यक्ष बनाया गया है. उनके अलावा तीन उपाध्यक्ष, एक प्रमुख महासचिव, 2 महासचिव, एक कोषाध्यक्ष और 20 सचिव बनाए गए हैं.
समाजवादी पार्टी उत्तराखंड की घोषित कार्यकारिणी में सुरेश परिहार एडवोकेट, अवतार सिंह, आभा बड़थ्वाल उपाध्यक्ष, सुएब अहमद सिद्दीकी प्रमुख महासचिव, डाॅ. राकेश कुमार पाठक व डाॅ. राजेंद्र पारासर महासचिव, एसके राय कोषाध्यक्ष और मुख्य प्रवक्ता सुभाष पंवार को नियुक्त किया गया है. इसी तरह सचिव पद पर अब्दुल कवि, हेमा वोहरा (प्रभारी महिला सभा), रमेश गौड़, चंद्र मोहन मुंडुप्पी, अतुल शर्मा, जगदीश पोखरियाल, अतुल यादव, इं. विपिन चंद्र पांडेय, धर्मानंद नैनवाल, प्रदीप सिंह पंवार गुर्जर, शेख अहमद जमा, भगत सिंह रावत, गुलफाम अहमद, सुभाष सैनी, मशकूर अहमद कुरैशी, अब्दुल गफ्फार, अरविन्द यादव, हरेराम शास्त्री, शहरून उर्फ टोनी पठान और थामस मैसी को नियुक्त किया गया है.