उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सैनिक स्कूलों के प्रति भाजपा सरकार का रवैया उपेक्षापूर्ण: अखिलेश यादव - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने सैनिक स्कूलों के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने सभी सैनिक स्कूलों की सीटें 800 करने की भी मांग की.

अखिलेश यादव.

By

Published : Aug 17, 2019, 11:13 PM IST

लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में स्थापित सैनिक स्कूलों के प्रति भाजपा सरकार का रवैया पूरी तरह उपेक्षापूर्ण है. इन स्कूलों से जल, थल और नभ सेना के लिए प्रशिक्षु जांबाज नौजवान तैयार होते हैं, जो देश की सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. सेना में किसानों के बेटे ही ज्यादा जाते हैं और भाजपा को खेती-किसान-गांव में कोई रुचि नहीं है, इसलिए भाजपा किसान और जवान से दूरी बनाए रखती है.

योगी सरकार पर अखिलेश ने जमकर साधा निशाना

जारी बयान में अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. सम्पूर्णानन्द द्वारा स्थापित सैनिक स्कूल में ही प्रशिक्षुओं की संख्या 400 से 800 करने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री जी को मालूम होना चाहिए कि अमेठी, मैनपुरी और झांसी में भी सैनिक स्कूल बने हुए हैं. इन सभी में भी 800 सीटें करने का निर्णय होना चाहिए. इस तरह उत्तर प्रदेश में कुल 3200 प्रशिक्षुओं को प्रवेश मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें: लखनऊ: सीएम योगी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात

अखिलेश यादव ने कहा कि झांसी, अमेठी और मैनपुरी में जो सैनिक स्कूल हैं, उनकी स्थापना समाजवादी सरकार में हुई थी. भाजपा सरकार को एक साथ सभी सैनिक स्कूलों में 800 सीटें बढ़ाना चाहिए. भाजपा सरकार के मंत्रिमण्डल ने बिना रागद्वेष के अपने दायित्व निर्वहन की संवैधानिक शपथ ली है, पर उनका आचरण इसके प्रतिकूल है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि योगी सरकार दुर्भावना से काम कर रही है. लोकतंत्र में असहिष्णुता की भावना नहीं होनी चाहिए. स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सहिष्णु होना आवश्यक है और नैतिक भी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details