उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा सरकार के काम नहीं रोके होते तो लखनऊ न होता इतना प्रदूषित: अखिलेश यादव - समाजवादी पार्टी न्यूज

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने दुनिया के 30 प्रदूषित शहरों में यूपी के 10 शहर आने के बाद योगी सरकार पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने सपा शासनकाल के काम ना रोके होते तो लखनऊ इतना प्रदूषित नहीं होता.

सपा मुखिया अखिलेश यादव
सपा मुखिया अखिलेश यादव

By

Published : Mar 18, 2021, 9:42 AM IST

लखनऊ: दुनिया के 30 सबसे प्रदूषित शहरों में उत्तर प्रदेश के 10 शहर आए हैं. इन 10 शहरों में राजधानी लखनऊ नौवें नंबर पर आया है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

अखिलेश ने सरकार पर साधा निशाना

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि दुनिया के 30 सबसे प्रदूषित शहरों में उत्तर प्रदेश के 10 शहर आए हैं और लखनऊ नौवें स्थान पर है निश्चित रूप से दुखद है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि यदि सपा की सरकार के समय हो रहे पब्लिक ट्रांसपोर्ट, मेट्रो, साइकिल, गोमती रिवरफ्रंट पार्क और सफारी जैसे पर्यावरणीय काम जो हो रहे थे यदि उन्हें न रोका गया होता तो आज भाजपा सरकार को यह दिन ना देखना पड़ता.

आंकड़ेबाजी कर दिखाई 4 वर्ष की उपलब्धियां

प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने आंकड़ेबाजी करके सरकार की उपलब्धियां दिखाई हैं. इन 4 वर्षों में प्रदेश में ना तो रोजगार मिला है और ना ही किसानों की आय दोगुनी हुई है. प्रदेश में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. महिलाओं पर भी अपराध बढ़ रहे हैं, जिसे रोक पाने में यूपी सरकार पूरी तरह से असफल साबित हुई.

अखिलेश ने पी इटावा की मशहूर घोड़ा चाय

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इटावा की मशहूर घोड़ा चाय पीने के बाद ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा कि अच्छा लगता है जब कभी बचपन की याद बड़े होकर आए, जैसे कभी साइकिल पर बैठकर पढ़ने जाते समय चार आने में इटावा की मशहूर घोड़ा चाय हम लोग पीते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details