लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का शनिवार को 50 वां जन्मदिन है. हालांकि अखिलेश का यह जन्मदिन दस्तावेजी है. वास्तविकता में अखिलेश का जन्मदिन अक्टूबर में होता है. पहले बच्चों के प्रवेश के समय उनका जन्मदिन सत्र के आरंभ की तिथि ही तय कर दी जाती थी. एक जुलाई सत्र का आरंभ हुआ करता था. इसलिए अखिलेश यादव का दस्तावेजों पर जन्मदिन एक जुलाई है. इस बात का खुलासा अखिलेश यादव ने खुद ही एक बड़े कार्यक्रम में किया था.
बधाई संदेशों और शुभकामना के विज्ञापनों के बीच वास्तविकता यह है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आज वास्तविक जन्मदिन नहीं है. उनका जन्मदिन अक्टूबर की किसी तिथि को मनाया जाता है. अखिलेश यादव का जन्मदिन उनके स्कूल में प्रवेश के समय एक जुलाई लिखाया गया था. संभवतः जो व्यक्ति उनको स्कूल में प्रवेश दिलाने गया था, उसको उनकी जन्मतिथि की सही जानकारी नहीं थी. इस वजह से एक स्टैंडर्ड के तहत एक जुलाई की तारीख अखिलेश यादव के जन्मदिन के लिए दर्ज करा दी गई और आज तक यही तारीख पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन बना हुआ है.