उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

50 साल के हुए अखिलेश यादव, सीएम योगी ने दी बधाई, जानिए क्या है असली जन्मदिन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के दीर्घायु होने की कामना की है. योगी आदित्यनाथ ने उनको ट्वीट करके बधाई दी है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव को शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 1, 2023, 9:00 AM IST

Updated : Jul 1, 2023, 1:58 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का शनिवार को 50 वां जन्मदिन है. हालांकि अखिलेश का यह जन्मदिन दस्तावेजी है. वास्तविकता में अखिलेश का जन्मदिन अक्टूबर में होता है. पहले बच्चों के प्रवेश के समय उनका जन्मदिन सत्र के आरंभ की तिथि ही तय कर दी जाती थी. एक जुलाई सत्र का आरंभ हुआ करता था. इसलिए अखिलेश यादव का दस्तावेजों पर जन्मदिन एक जुलाई है. इस बात का खुलासा अखिलेश यादव ने खुद ही एक बड़े कार्यक्रम में किया था.


बधाई संदेशों और शुभकामना के विज्ञापनों के बीच वास्तविकता यह है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आज वास्तविक जन्मदिन नहीं है. उनका जन्मदिन अक्टूबर की किसी तिथि को मनाया जाता है. अखिलेश यादव का जन्मदिन उनके स्कूल में प्रवेश के समय एक जुलाई लिखाया गया था. संभवतः जो व्यक्ति उनको स्कूल में प्रवेश दिलाने गया था, उसको उनकी जन्मतिथि की सही जानकारी नहीं थी. इस वजह से एक स्टैंडर्ड के तहत एक जुलाई की तारीख अखिलेश यादव के जन्मदिन के लिए दर्ज करा दी गई और आज तक यही तारीख पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन बना हुआ है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन.

अखिलेश यादव ने करीब आठ साल पहले इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आठ जुलाई को आयोजित मेधावी बच्चों के सम्मान समारोह के दौरान बताया था कि उनका जन्मदिन 1 जुलाई को नहीं होता है. आयोजकों ने इस मौके पर केक मंगाया था. जिसको अखिलेश ने काटा तो जरूर, मगर उन्होंने इस बात की जानकारी भी सभी लोगों को दी थी. दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके कहा है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं. भगवान श्रीराम से उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर लोग अखिलेश यादव को उनके जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Transferred in Health Department : यूपी के 18 जिलों में नियुक्त हुए सीएमओ, आज से संभालेंगे कार्यभार

Last Updated : Jul 1, 2023, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details