लखनऊ : नए साल में मकर संक्रांति के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव (Akhilesh yadav and Shivpal yadav) के साथ प्रदेश के दौरे पर एक साथ निकलेंगे. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अखिलेश अपने चाचा के साथ जिलों के दौरे शुरू करेंगे और समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे. इसके साथ ही नगर निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण बचाओ अभियान को भी रफ्तार देंगे. दोनों एक साथ समाजवादी पार्टी के पुराने नेताओं को एकजुट करेंगे और जिलों में संगठन निर्माण से पहले सपाइयों में उत्साह भरने का काम करेंगे.
दरअसल, समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत के साथ आगामी कार्यक्रमों और चुनाव की तैयारियों को जिला स्तर तक ले जाकर कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने का काम करने की रणनीति तैयार की है. इसके अलावा सबसे खास बात यह है कि अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव (Akhilesh yadav and Shivpal yadav) भी पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के साथ आ चुके हैं और अपनी पार्टी का विलय भी कर चुके हैं. शिवपाल सिंह यादव ने यूपी के कई जिलों में चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की रूपरेखा तैयार की है. उन्होंने इस बारे में अखिलेश यादव से भी विस्तार से चर्चा की है. इसके साथ ही अखिलेश यादव की 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने और आगामी 6 महीने में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने को लेकर जिले-जिले के दौरे पर निकलने का पूरा मास्टर प्लान तैयार करने का काम किया है.