लखनऊ: देश में 21 दिन का सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित होने के बाद विपक्ष ने भी लोगों से घर में रहने की अपील की है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मायावती ने ट्विट कर लोगों से पीएम मोदी द्वारा दिए गए निर्देशों का मानने और स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने को कहा है.
मायावती और अखिलेश यादव ने की लॉकडाउन के दौरान सहयोग की अपील - कोविड 19
अखिलेश यादव और मायवती ने लॉकडाउन के दौरान लोगों से सरकार के निर्देशों का पालन करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य सभी ऐसे विभाग जो इस समय युद्धस्तर पर कोरोना से लड़ने में जुटे हुए हैं, उनका सहयोग करने को भी कहा है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि 'आज हर नागरिक को सब भेदभाव व मतभेद छोड़कर कोरोना के खिलाफ सामाजिक रूप से अलग व भावात्मक रूप से एकजुट होने की जरूरत है. ये 21 दिन भारत के सुखद भविष्य के निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाएंगे. जन-जन से अपील है कि वो इस कार्य में जुटे प्रत्येक व्यक्ति व विभाग के साथ सहयोग करें.'
वहीं बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि 'वर्तमान में कोरोना के चल रहे प्रकोप की वजह से व इससे बचने हेतु कल मा. प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों को खास ध्यान में रखकर, सभी सरकारों से रोजमर्रा की जरूरतों को, खासकर गरीबों व मजदूरों को मुफ्त या फिर उन्हें काफी कम दामों पर उपलब्ध कराने की अपील.'