उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम के समर्थन में अखिलेश, बड़े आंदोलन के लिए कार्यकर्ताओं को रामपुर पहुंचने का आह्वान

आजम खां और उनके बेटे के ऊपर रामपुर प्रशासन की कार्रवाई से अखिलेश यादव नाराज हो गए हैं. सपा ने ट्वीट जारी कर रामपुर के आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को रामपुर पहुंचने की अपील कर दी.

By

Published : Aug 1, 2019, 8:31 AM IST

सपा ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं से रामपुर पुहंचने की अपील की.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां के बेटे विधायक अब्दुल्लाह आजम को मंगलवार को हिरासत में लिए जाने और जौहर अली विश्वविद्यालय में प्रशासन की छापेमारी से नाराज अखिलेश यादव ने बड़े आंदोलन का एलान किया है. सपा ने ट्वीट करके अखिलेश यादव के निर्देश पर सभी कार्यकर्ताओं को रामपुर पहुंचने का आह्वान किया है और रामपुर के आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को रामपुर पहुंचने की अपील की गई है.

अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से रामपुर पहुंचने की अपील की-

  • रामपुर जिला प्रशासन ने जफर अली विश्वविद्यालय छापेमारी की थी.
  • प्रशासन ने विश्वविद्यालय से चोरी की हुई पुरानी किताबों को बरामद किया था.
  • बुधवार को पुलिस ने छापेमारी के दौरान विधायक अब्दुल्लाह आजम को धारा 151 के तहत हिरासत में लिया था.
  • विधायक अब्दुल्लाह आजम पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप था.
  • विधायक अब्दुल्लाह आजम को हिरासत में लिए जाने पर सपा कार्यकर्ताओं ने राजभवन के सामने धरना प्रदर्शन भी किया.
  • पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करके पुलिस लाइन भेज दिया.
  • इस पूरे घटनाक्रम से अखिलेश यादव काफी नाराज हो गए.
  • अखिलेश ने निर्देश दिया कि रामपुर जिले के आस-पास के कार्यकर्ता रामपुर पहुंचें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details