लखनऊ: राजधानी में खेली जा रही 16वीं टिम्बर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता में अखिल इंफ्रा क्लब ने कूहू स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब को 111 रन से हराया. अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम पर अखिल इंफ्रा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 36 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए.
शिव धीमान (55 रन, 54 गेंद, 10 चौके, एक छक्का) और सूफियान खान (55 रन, 51 गेंद, 6 चौके, एक छक्का) ने अर्धशतक जड़ा. दूसरी ओर अजीत वर्मा ने 52 गेंदों पर 3 चौके से 39 रन, अमित चोपड़ा ने 16 गेंदों पर 1 चौके व दो छक्के से 30 रन की पारी खेली.
अखिल इंफ्रा के बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
कूहू स्पोर्ट्स क्लब से रूद्र प्रताप सिंह ने 7 ओवर में एक मेडन के साथ 57 रन और सुरेंद्र कुमार ने 8 ओवर में 29 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कूहू स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब की टीम 26.5 ओवर में 112 रन ही बना सकी. टीम के शीर्ष दो विकेट एक रन के कुल स्कोर पर आउट हो गए.
विशाल रावत (31), आदित्य पी. सिंह ने 14 और शिवा यादव ने 13 रन का योगदान दिया. अखिल इंफ्रा से चंद्रेश कनौजिया ने 6.5 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए. नवनीत यादव व अजीत वर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए. नितिन यादव व विश्वजीत सिंह को एक-एक विकेट मिला. मैन ऑफ द मैच अजीत वर्मा चुने गए.
सनराइज एफसी ने जीता शुभकिरण सेवन-ए-साइड फुटबॉल टूर्नामेंट
सनराइज एफसी ने शुभकिरण सेवन-ए-साइड फुटबॉल टूर्नामेंट में खिताबी जीत दर्ज की. लामार्टिनियर कॉलेज के पोलो मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में सनराइज ने टेक्ट्रो एफसी को 1-0 से मात दी. इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच गोल करने की होड़ मची रही, लेकिन आला दर्जे के डिफेंस के चलते दानों ही टीमें गोल नहीं कर सकीं.
इसी बीच खेल के 34वें मिनट में सनराइज एफसी से विनोद प्रधान ने गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी, जो अंत तक कायम रही. शुभ किरण स्पोर्ट्स इंडिया के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट में में बेस्ट गोलकीपर अभिषेक रावत, बेस्ट डिफेंडर आशुतोष मालवीय, प्रोमिसिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भुवन और विनोद हाईएस्ट स्कोरर चुने गए. स्मापन समारोह में मुख्य अतिथि यूपी के राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह और विशिष्ट अतिथि जेपी सिंह ने पुरस्कार वितरित किए.