लखनऊ :कुकरैल रिवर फ्रंट के डेवलपमेंट को लेकर अकबरपुर की घनी बस्ती में तोड़फोड़ अभियान चलाने से पहले शनिवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण यहां रहने वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना में पंजीकरण कराने का विकल्प देगा. जिसके तहत एक कैंप लगाया जाएगा. जहां लोग प्रधानमंत्री आवास योजना में करीब 4 लाख 70 हजार रुपये का एक फ्लैट हासिल करने के लिए पंजीकरण करा सकेंगे. उनको सीधे आवंटन के जरिए फ्लैट दे दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त सभी बाशिंदों को मुनादी करके कह दिया जाएगा कि वह अपने मकान छोड़ दें वरना अगले दो दिन में बुलडोजर चला कर बस्ती खाली कर ली जाएगी.
लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा अकबरनगर प्रथम व द्वितीय में कुकरैल नदी व बंधे के बीच विस्थापितों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों का आवंटन करने के लिए 9 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन कैम्प लगाया जाएगा. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने इस सम्बंध में आदेश जारी किए हैं. अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अकबरनगर में ही विशेष कैंप आयोजित किया जाएगा. कैंप में प्राधिकरण के सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे. जिनके द्वारा विस्थापितों का पंजीकरण कराया जाएगा. कैंप के सफल संचालन के लिए विशेष कार्याधिकारी रवि नंदन सिंह को नोडल अधिकारी नामित किया गया है.