उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अजीत सिंह हत्याकांड : शूटर अंकुर का आत्मसमर्पण, भेजा गया जेल

उत्तर प्रदेश में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपी शूटर अंकुर ने शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, लखनऊ की कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. अभियुक्त को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लेते हुए कोर्ट ने उसे 18 मार्च तक के लिए जेल भेज दिया है.

अजीत सिंह हत्याकांड : शूटर अंकुर का आत्मसमर्पण, भेजा गया जेल
अजीत सिंह हत्याकांड : शूटर अंकुर का आत्मसमर्पण, भेजा गया जेल

By

Published : Mar 5, 2021, 8:45 PM IST

लखनऊ :पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपी शूटर अंकुर ने शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, लखनऊ की कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. अभियुक्त को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में लेते हुए कोर्ट ने उसे 18 मार्च तक के लिए जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें :पूर्व सांसद धनंजय सिंह को भेजा गया नैनी सेंट्रल जेल

25 हजार का इनामी है अंकुर

अभियुक्त अंकुर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. उसने 8 फरवरी को ही कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए प्रार्थना पत्र दिया था. इस पर पुलिस की ओर से आख्या भी कोर्ट में आ चुकी थी. बावजूद इसके अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर कोर्ट पहुंच गया और आत्मसमर्पण कर दिया. इस मामले में फरार पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी प्रयागराज की कोर्ट में आत्मसमर्पण कर चुका है. उल्लेखनीय है कि राजधानी के विभूति खंड थानांतर्गत कठौता चौराहे पर अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

यह भी पढ़ें :आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर से टकराया, दो घायल

शूटर गिरधारी की पुलिस एनकाउंटर में हो चुकी है मौत

इस मामले में अभियुक्त शूटर गिरधारी को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था. गिरधारी की पुलिस एनकाउंटर के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस के अनुसार पुलिस कस्टडी से उसने एक पुलिसकर्मी की बंदूक छीनकर भागने की कोशिश की थी. अजीत सिंह हत्याकांड के कुछ और अभियुक्त अभी फरार चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details