उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी कांग्रेस के कई विभागों के पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष ने दी जिम्मेदारी - लखनऊ खबर

यूपी कांग्रेस के कई विभागों के पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जिम्मेदारी दी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अजय कुमार सिंह चौहान 'अज्जू' को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कंट्रोल रूम का चेयरमैन बनाया है.

यूपी कांग्रेस के कई विभागों के पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष ने दी जिम्मेदारी
यूपी कांग्रेस के कई विभागों के पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष ने दी जिम्मेदारी

By

Published : Jan 8, 2021, 4:53 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने संगठन को और अधिक गतिशील बनाने के लिए अजय कुमार सिंह चौहान 'अज्जू' को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कंट्रोल रूम का चेयरमैन बनाया है. उन्होंने प्रभाकर मिश्रा और रंजीत को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है.

पहले भी भूमिका निभा चुके हैं अजय
बता दें कि अजय कुमार सिंह चौहान 'अज्जू' पूर्व में छात्र संगठन, युवा कांग्रेस में विभिन्न पदों व प्रदेश कांग्रेस में प्रवक्ता और कंट्रोल रूम इंचार्ज के पद पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं. प्रभाकर मिश्रा व रंजीत सेवादल में अपनी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रशासन प्रभारी सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन पद पर पवन गुप्ता को चेयरमैन मध्य जोन, विनोद बंसल को चेयरमैन पश्चिमी जोन, दुर्गा प्रसाद गुप्ता को चेयरमैन पूर्वांचलन जोन खण्ड-1 और प्रदीप जायसवाल को चेयरमैन पूर्वांचल जोन खण्ड-2 नियुक्त किया है.

इन पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश कांग्रेस पर्वतीय प्रकोष्ठ के चेयरमैन पद पर डॉ. आरसी उप्रेती और संयोजक पद पर गोविन्द सिंह को नियुक्त किया है. उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से उम्मीद की है कि वह तत्काल अपना पदभार ग्रहण कर सौंपे गए दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details