उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुसलमान कोई दूसरी जमीन नहीं करेगा स्वीकारः AIMPLB - AIMPLB की बैठक

सुप्रीम कोर्ट से अयोध्या भूमि विवाद पर फैसला आने के बाद रविवार को लखनऊ में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में अयोध्या फैसले पर के कई मुद्दों पर असहमति जताते हुए AIMPLB ने मस्जिद के लिए दूसरी जमीन लेने से इनकार कर दिया.

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड.

By

Published : Nov 17, 2019, 3:56 PM IST

Updated : Nov 17, 2019, 6:30 PM IST

लखनऊ:अयोध्या भूमि विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद रविवार को लखनऊ में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में अयोध्या फैसले पर के कई मुद्दों पर असहमति जताते हुए AIMPLB सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करेगी.

बैठक में पुनर्विचार याचिका दायर करने का फैसला हुआ.
  • अयोध्या फैसले में हैं कई खामियां.
  • जमीन की पेशकश नहीं करेंगे कबूल.
  • मुस्लिम पक्ष दूसरी जगह पर नहीं लेगा जमीन
  • दूसरी जगह पर मस्जिद के लिए जमीन मंजूर नहीं.

इस बैठक में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दायर किए जाने को लेकर फैसला लिया गया. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक को लेकर तमाम सदस्य शामिल हुए.

बैठक की बदली गई जगह
पहले तो ये बैठक नदवा इस्लामिक सेंटर में होनी थी, लेकिन एक शिक्षण संस्थान में मीटिंग करना AIMPLB के कई सदस्यों ने ठीक नहीं समझा. AIMPLB की ये बैठक लखनऊ के मुमताज कॉलेज में हुई.

'मुसलमान कोई दूसरी जमीन नहीं करेगा स्वीकार'
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए AIMPLB के सदस्य कासिम रसूल इलियास ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की जाएगी. AIMPLB ने कहा है कि मस्जिद की जमीन के बदले में मुसलमान कोई दूसरी जमीन स्वीकार नहीं कर सकते हैं.

Last Updated : Nov 17, 2019, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details