उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कब से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती, जानिए

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अग्निवीर भर्ती रैली की तिथियां तय हो गईं हैं. चलिए, जानते हैं इस बारे में.

By

Published : Jul 7, 2022, 4:44 PM IST

Etv bharat
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में कब से होंगी अग्निवीर के लिए भर्तियां जानिए यहां

लखनऊ: अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के तहत भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए रैलियों का आयोजन 19 अगस्त से शुरू होगा. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भर्ती रैलियों का आयोजन किया जा रहा है.

इस योजना के तहत साढ़े 17 साल से 23 वर्ष तक की उम्र के युवाओं की भर्ती होगी. अग्निवीर का सेवाकाल चार सालकारहेगा. इस दौरान हर साल उनको बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा. सेवा समाप्त होने के बाद एकमुश्त राशि भी मिलेगी. सेवा समाप्ति के बाद युवा किसी भी अन्य नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे. उन्हें अन्य नौकरियों में प्राथमिकता भी मिलेगी.

भर्ती रैली सूची.
भर्ती रैली सूची.

थल सेना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 19 अगस्त से बरेली कैंट में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. 20 सितंबर से मेरठ कैंट में भर्ती शुरू होगी. 20 सिंतबर से ही आगरा कैंट में भी भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. लखनऊ और आसपास के जिलों के लिए कानपुर में 30 अक्टूबर से रैली आयोजित होगी. अमेठी में 16 नवंबर से, वाराणसी में 16 नवंबर से, लैंसडाउन (कोटद्वार) उत्तराखंड में 19 अगस्त से, अल्मोड़ा में 20 अगस्त से, पिथौरागढ़ में 5 सितंबर से अग्निवीरों की भर्ती रैली आयोजित होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details