लखनऊ: ट्रेनों का संचालन शुरू होने से पहले ही दलाल सक्रिय हो गए हैं. टिकट की अभी से कालाबाजारी शुरू हो गई है. आरपीएफ ने ऐसे ही एक दलाल को राजाजीपुरम से पकड़ा है. आरपीएफ सीआईबी प्रभारी अमित कुमार राय ने बताया कि सेक्टर ई-राजाजीपुरम स्थित रॉकऑन साइबर कैफे पर छापा मारा गया.
लखनऊ में रेल टिकट की कालाबाजारी करता पकड़ा गया दलाल - uttar pradesh news
लखनऊ में आरपीएफ ने एक दलाल को राजाजीपुरम से धर दबोचा है. दलाल के पास से ट्रेन के कई ई-टिकट बरामद किए गए हैं.
कालाबाजारी करता पकड़ा गया दलाल
आरपीएफ ने मौके से राजाजीपुरम निवासी कमलेश कुमार को गिरफ्तार किया है.अमित कुमार राय ने बताया कि दलाल के पास से 11 आईडी और 325 ई-टिकट मिले हैं. इसके साथ ही कंप्यूटर, मोबाइल और 3530 रुपए बरामद किए गए हैं.