उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी के बाद अब अखिलेश यादव की निगाह एमपी विधानसभा चुनाव पर, रणनीति बनाने में जुटे

By

Published : Jul 24, 2023, 7:41 PM IST

यूपी के बाद अब अखिलेश यादव की निगाह एमपी विधानसभा चुनाव पर है. वह इसे लेकर तैयारियों में जुट गए हैं.

Etv bharat
Etv bharat

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के लिए अच्छी संभावनाएं हैं. हम पूरी ताकत के साथ चुनाव में उतरेंगे. आपसी तालमेल और एकजुटता से वहां चुनाव में अपेक्षित परिणाम आ सकते हैं. उन्होंने याद दिलाया कि सन् 2003 में समाजवादी पार्टी के 7 विधायक जीत दर्ज करा चुके हैं. इस बार पहले से अधिक समाजवादी विधायक जीत कर आएंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज पार्टी मुख्यालय लखनऊ में मध्य प्रदेश के समाजवादी पार्टी के नेताओं तथा पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे. बैठक में मध्य प्रदेश के संभावित विधानसभा प्रत्याशियों के नामों पर भी चर्चा हुई. कहा कि समाजवादी पार्टी के पास निष्ठावान कार्यकर्ता बड़ी संख्या में है. समाजवादी कारवां अब रूकने वाला नहीं है. गरीब, पिछड़े समाज की आबादी समाजवादी पार्टी की असली ताकत है.

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भी उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार के समय हुए विकास कार्यों की चर्चा होती है. यहां की उपलब्धियों का मध्य प्रदेश की जनता के बीच और प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए. मध्य प्रदेश में आदिवासियों की बड़ी संख्या है, हमें उनके बीच अपनी पैठ बनानी चाहिए. समाजवादी पार्टी शोषितों, वंचितों तथा पिछड़ों को हक और सम्मान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की दुश्मन है. भाजपा को लोकतंत्र की परवाह नहीं है. उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने विकास कार्यों को ठप कर दिया है. मध्य प्रदेश में भी घोर गरीबी, बेकारी और अन्याय-अत्याचार है. किसानों के साथ भाजपा का रवैया उपेक्षापूर्ण है. भाजपा की सरकारों में नौजवानों का कोई भविष्य नहीं है. यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की तरह मध्य प्रदेश में भी भाजपा सरकार ने घोटाले कर रखे हैं. वहां भी भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है. किसान, नौजवान सभी परेशान है.

महंगाई और बेरोजगारी की मार से लोग कराह रहे हैं. मध्य प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से छुटकारा पाना चाहेगी. मध्य प्रदेश से आए कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि वे अखिलेश यादव के निर्देश मानेंगे. कार्यकर्ताओं ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस बार मध्य प्रदेश में समाजवादी विधायक बड़ी संख्या में जीतकर आएंगे. बैठक में बलराम यादव, राजेन्द्र चौधरी, रामायण सिंह पटेल, उदयवीर सिंह, श्यामसुन्दर यादव, दीप नारायण सिंह उर्फ दीपक यादव, व्यासजी गोंड, गौरी यादव, अशोक यादव सहित अन्य प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे. वहीं, मध्य प्रदेश लोधी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष उधम सिंह लोधी ने समाजवादी पार्टी की नीतियों और अखिलेश यादव के नेतृत्व में आस्था जताते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

ये भी पढ़ेंः सीमा हैदर का बुलंदशहर से निकला कनेक्शन, दो भाइयों को उठा ले गई ATS

ये भी पढेंः यूपी एटीएस की छह जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध रूप से रह रहे 83 रोहिंग्या मुसलमान गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details