लखनऊ: लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के पतौना मजरा बख्तखेडा गांव में एक किसान की हत्या कर दी गई. वहीं, हत्या के बाद 32 वर्षीय शिवकुमार के शव को गांव से बाहर सड़क किनारे खाई में फेंक दिया गया. इधर, खून से लथपथ पड़े मिले शव को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. बताया गया कि हत्या में बदमाशों ने मृतक के सिर पर भारी वस्तु से प्रहार किए हैं. इतना ही नहीं हत्या करने के बाद मफलर से गला कसकर वहां से फरार हो गए. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है.
मृतक शिवकुमार की पत्नी पुष्पा ने पतौना निवासी कई लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक रात सात बजे पतौना निवासी टीटू व साही लम्बर दार उर्फ महेश के साथ पिकअप डाला से निकला था, जो देर रात तक वापस नहीं लौटा. सुबह पतौना नहर कोठी के पास नहर किनारे शव पड़ा मिला. मृतक के चार बच्चे हैं. शिवकुमार शराब का लती था.