सोनभद्र/आजमगढ़:500 सालों के बाद आज अयोध्या में राममंदिर निर्माण की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया गया है. अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दासहिस्सा ले रहे थे. इस कार्यक्रम को लेकर देश में हर जगह उत्साह और खुशी का माहौल है. साथ ही प्रदेश के कई जिलों में लोगों ने हवन-पूजल और रामायण का पाठ किया.
सोनभद्र में सदर विधायक भूपेश चौबे के आवास पर हुआ हवन-पूजन
सोनभद्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने को मिला. कोरोना के खतरे को देखते हुए जहां एक तरफ जिले से बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की अयोध्या जाने से मनाही थी और जिला प्रशासन भी अयोध्या की तरफ कूच करने वाले वाहनों को रोकने में जुटा था. ऐसे में जिले भर के कार्यकर्ताओं ने सदर विधायक भूपेश चौबे के आवास पर एकत्रित होकर राम मंदिर के शिलान्यास पर हवन-पूजन का कार्यक्रम किया. सभी कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर का निर्माण शुरू होने पर खुशी जाहिर की और जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए. इतना ही नहीं इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे को मंदिर निर्माण शुरू होने पर बधाई भी दी.