उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिछड़ों के सम्मेलनों के बाद अब अगड़ों के बीच जाएगी भाजपा, वैश्य मांगेंगे 61 सीटों पर टिकट - Lucknow political news

पिछड़ा वर्ग के विभिन्न समाजों का मन टटोलने के बाद अब भाजपा सवर्णों के बीच जाएगी. जिसकी शुरुआत 14 नवंबर को वैश्य महासम्मेलन के साथ होगी. इस सम्मेलन को लेकर जोरदार तैयारियां की जा रही हैं और पूरे प्रदेश से 10,000 प्रमुख वैश्य प्रतिनिधियों को बुलाने की तैयारी है.

पिछड़ों के बाद अब अगड़ों के बीच जाएगी भाजपा
पिछड़ों के बाद अब अगड़ों के बीच जाएगी भाजपा

By

Published : Nov 2, 2021, 7:39 AM IST

लखनऊ: संपर्क सम्मेलनों के माध्यम से पिछड़ा वर्ग के विभिन्न समाजों का मन टटोलने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी सवर्णों के बीच जाएगी. जिसकी शुरुआत 14 नवंबर को वैश्य महासम्मेलन के साथ होगी. इस सम्मेलन को लेकर जोरदार तैयारियां की जा रही हैं और पूरे प्रदेश से 10,000 प्रमुख वैश्य प्रतिनिधियों को बुलाने की तैयारी है. वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा से 61 विधानसभा सीटों की मांग सम्मेलन के दौरान रखेगा.

जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रमुख वैश्विक नेता नरेश अग्रवाल, महामंत्री संगठन सुनील बंसल और अन्य प्रमुख नेताओं की मौजूदगी होगी.

पिछड़ों के बाद अब अगड़ों के बीच जाएगी भाजपा

अखिल भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नटवर गोयल ने बताया कि पूरे प्रदेश में विशुद्ध वैश्यों का वोट करीब 15 फीसद है. जिसके हिसाब से हमारी भागीदारी 61 सीटों की बनती है.

प्रदेश में पहले विधानसभा में वैश्य समाज की भागीदारी अधिक थी. मगर दिन पर दिन समाज को सशक्त बनाने वाले इस वर्ग की राजनीतिक भागीदारी कम होती जा रही है. जिसको लेकर इस महासम्मेलन में हम हुंकार भरेंगे. 14 नवंबर को सुबह 10 बजे से गोमती नगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - UP का विकास कितना हुआ वो आप देखिए, नेता की संपत्ति कितनी बढ़ी ये मैं बता रहा हूं...

पिछड़ों के बाद अब अगड़ों के बीच जाएगी भाजपा

गौरतलब है कि इससे पहले करीब 15 दिन तक यानी कि 16 से 31 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी ने सामाजिक संपर्क सम्मेलनों का आयोजन किया था. इन आयोजनों के माध्यम से पिछड़े वर्ग की 2 दर्जन से अधिक जातियों को भारतीय जनता पार्टी ने अपनी और जोड़ने का प्रयास किया.

अब भाजपा सवर्णों के अलग-अलग संगठनों के माध्यम से आयोजन करेगी. इसमें ब्राह्मणों के लिए प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन हो चुके हैं और वैश्यों का सम्मेलन होने जा रहा है. बहुत जल्द ही क्षत्रियों के लिए भी सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा, जिसके साथ ही समाज के प्रत्येक वर्ग को चुनाव से पहले जोड़ने का अभियान भाजपा पूरा कर लेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details