लखनऊ : लोक निर्माण विभाग ने पूरे उत्तर प्रदेश के कार्यालयों में लिपिक संवर्ग (clerical cadre) में हुई हड़ताल देर शाम अफसरों के साथ हुई बातचीत के बाद समाप्त करने की घोषणा की गई. कर्मचारियों की मांगों पर क्रमबद्ध तरीके से विचार करने के आश्वासन के बाद हड़ताल के लिए आगे आए सभी यूनियन ने आंदोलन को वापस लेने का निर्णय (decision to withdraw the movement) लिया है. इसके तहत अब 29 अक्टूबर (शनिवार) को सभी छह कार्य दिवसों वाले पीडब्ल्यूडी के ऑफिसों में नियमित तरीके से काम किया जाएगा.
गौरतलब है कि इससे पहले पूरे प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के कार्यालयों में शुक्रवार को पूरे दिन काम बंद रहा. सुबह अफसरों के साथ हुई वार्ता विफल हो गई थी. जिसके बाद कर्मचारी हड़ताल पर अड़ गए (workers went on strike) थे. इसके बाद में अधिकारियों के आमंत्रण पर एक बार फिर शाम को सभी यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ में वार्ता (talks) हुई.