लखनऊ:यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने यूपीएसआरटीसी के दो अधिकारियों पर कार्रवाई की है. इनमें लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार को दुर्घटना अटेंड करने में लापरवाही बरतने के लिए एडवर्स एंट्री दी गई है. जबकि घटना की जानकारी न देने और एक्सीडेंट अटेंड करने में देरी करने के कारण बाराबंकी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है. एमडी ने ये कार्रवाई 19 जुलाई को सफदरगंज में एक बस के बैटरी रिक्शा से टकराने पर हुई चार लोगों की मौत और पांच घायलों के मामले में की है.
दरअसल, बुधवार को बाराबंकी के सफदरगंज स्थित गोडारी मोड़ पर एक बस का लगभग 2:30 बजे बैट्री रिक्शा से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जिससे रिक्शा में सवार चार लोगों की मौत हो गई थी. जबकि, 5 लोग घायल हो गए थे. दुर्घटना अटेण्ड करने का दायित्व बाराबंकी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार सिंह का था. उन्होंने न तो समय से लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबन्धक व उच्चाधिकारियों को सूचना दी और न ही दुर्घटना समय रहते अटेण्ड की. प्रकरण में एआरएम बाराबंकी डिपो की घोर लापरवाही सामने आई. जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर मुख्यालय में प्रधान प्रबंधक संचालन (प्रथम) के साथ अटैच कर दिया गया है.