लखनऊ : कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कोविड-19 के उपचार के लिए एल-2 एवं एल-3 के पर्याप्त बेड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि लखनऊ में तत्काल कम से कम दो हजार आईसीयू बेड की व्यवस्था की जाए. इसके बाद अगले एक सप्ताह में दो हजार अतिरिक्त कोविड बेड का प्रबन्ध भी किया जाए.
11 अप्रैल से 300 बेड का अस्पताल होगा शुरू
सीएम योगी ने जिलाधिकारी लखनऊ को सभी कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की निरन्तर आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए. सीएम योगी शनिवार को लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में राजधानी लखनऊ में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एरा मेडिकल काॅलेज, टीएस मिश्रा मेडिकल काॅलेज तथा इंटीग्रल मेडिकल काॅलेज को पूर्ण रूप से डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया जाए. बलरामपुर अस्पताल में 300 बेड का डेडिकेटेड कोविड अस्पताल 11 अप्रैल की सुबह से कार्यशील किया जाए.
धार्मिक स्थलों में पांच से ज्यादा लोगों का प्रवेश वर्जित
मुख्यमंत्री ने पुलिस आयुक्त लखनऊ को पब्लिक एड्रेस सिस्टम को प्रभावी ढंग से संचालित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों में पांच से अधिक लोगों को एक साथ प्रवेश की अनुमति न दी जाए. बाजारों में व्यापारियों से संवाद बनाकर उनका सहयोग लेते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए. मास्क का प्रयोग न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए.
मंत्री एवं प्रमुख सचिव को दी जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, सचिव चिकित्सा शिक्षा को एरा मेडिकल काॅलेज, टीएस मिश्रा मेडिकल काॅलेज तथा इंटीग्रल मेडिकल काॅलेज में से एक-एक मेडिकल काॅलेज एवं स्वास्थ्य मंत्री को बलरामपुर चिकित्सालय का दौरा कर डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाने को कहा है. उन्होंने डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में परिवर्तित किए जा रहे तीनों मेडिकल काॅलेज तथा बलरामपुर चिकित्सालय में ट्रेंड मैनपावर की व्यवस्था करने की भी बात कही. वेंटिलेटर एवं एचएफएनसी की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश भी दिए.