लखनऊ:राजधानी स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय ने परास्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि बढ़ा दी है. इसके बाद अब यहां प्रवेशार्थी 24 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं, जो कि ऑनलाइन लिए जाएंगे. वहीं नये पाठ्यक्रमों के लिए भी पंजीकरण शुरू कर दिया गया है. बता दें कि विश्वविद्यालय में पीजी की करीब 4500 सीट हैं, जिसके लिए 12 हजार से ज्यादा लोग आवेदन कर चुके हैं.
लखनऊ विश्वविद्यालय में आगे बढ़ी परास्नातक पाठ्यक्रम की प्रवेश तिथि - परास्नातक पाठ्यक्रम की प्रवेश तिथि
राजधानी स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय ने परास्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब यहां प्रवेशार्थी 24 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.
तीन नये परास्नातक और तीन स्नातक पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में हुई विद्या परिषद की बैठक में तीन नए परास्नातक और तीन स्नातक पाठ्यक्रमों को मंजूरी दी गई है. परास्नातक पाठ्यक्रमों में योग में एमए और एम. एससी, योग और वैकल्पिक चिकित्सा के नए गठित संकाय में शुरू किए गए हैं. लोक नीति और शासन में तीसरा परास्नातक पाठ्यक्रम डॉ. शंकर दयाल शर्मा लोकतंत्र और प्रशासन संस्थान द्वारा शुरू किया गया है.
इन पाठ्यक्रमों का विवरण मंगलवार को लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि योग और वैकल्पिक चिकित्सा संकाय में तीन स्नातक पाठ्यक्रम भी शुरू किए गए हैं. इनमें योग में बीए, बी.एससी. और बैचलर इन नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज शामिल हैं. सभी प्रोग्राम के फॉर्म अब विश्वविद्यालय के अन्य पाठ्यक्रमों के फॉर्म के साथ उपलब्ध हैं.