उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जवाहर नगर के बेसिक विद्यालय में हादसे को दावत दे रहे बच्चे - विद्यालय प्रशासन की लापरवाही

राजधानी लखनऊ स्थित बेसिक विद्यालय में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. यहां विद्यालय की छत पर बच्चे खेल रहे थे और विद्यालय प्रशासन को इस बात की बिल्कुल खबर नहीं.

बच्चे दे रहे हैं हादसे को दावत
बच्चे दे रहे हैं हादसे को दावत

By

Published : Mar 4, 2021, 2:24 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 4:26 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार एक ओर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की बात कर रही है. वहीं राजधानी के जवाहर नगर स्थित बेसिक विद्यालय के शिक्षक सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं. वहीं इस मामले पर विद्यालय की इंचार्ज अजरा खातून ने बात करने से इनकार कर दिया.

बता दें कि बुधवार सुबह बच्चे विद्यालय की छत पर दीवार के पास बैठकर खेल रहे थे, जो काफी चिंताजनक था. वहीं विद्यालय के शिक्षक बच्चों पर नजर रखने के बजाय अपने-अपने कामों में व्यस्त दिखाई दे रहे थे. सवाल यह है कि जब बच्चे किसी हादसे का शिकार होंगे, तब विद्यालय प्रशासन जिम्मेदार होगा.

Last Updated : Mar 4, 2021, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details