लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरेआम कूड़ा जलाया जा रहा है. वहीं ईटीवी भारत पर कूड़ा जलाने और प्रशासन के आदेशों की लापरवाही की खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद इस पर कार्रवाई की गई है. शहर के बंदा रोड पर जहां तीन दिन पहले कूड़ा जलाया जाता था, वहां अब कूड़ा जलाने पर रोक लगा दी गई है. नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने पूरे मामले पर सख्ती बरतते हुए रीजनल अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है.
राजधानी लखनऊ में प्रदूषण को लेकर की जा रही लापरवाही की खबर दिखाए जाने के बाद ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. लखनऊ में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए कुछ जगहों का जायजा लिया गया, जहां खुले में कूड़ा जलाया जा रहा था. यहां के लोगों ने बताया था कि बड़े स्तर पर बंदा रोड पर कूड़ा जलाया जाता है, जिसके बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया. वहीं नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने कूड़ा जलाए जाने को लेकर कहा कि इस तरह की अनियमितताओं को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के रीजनल अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए थे कि लखनऊ में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.