उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव रेप कांड: पीड़िता के एक्सीडेंट पर ADG ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की कार दुर्घटना मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लखनऊ रेंज के एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि मैं खुद पीड़िता से मिलने गया था. पीड़िता और उसके वकील की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों को लाइफ स्पोर्टिंग सिस्टम पर रखा गया है. मामले की जांच की जाएगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एडीजी.

By

Published : Jul 29, 2019, 6:35 PM IST

लखनऊ: रविवार दोपहर को दुष्कर्म पीड़िता जेल में बंद अपने चाचा से मिलने कार से जा रही थी. इसी दौरान कार रायबरेली के गुरुबख्शगंज क्षेत्र में अटौरा गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई. हादसे में कार सवार पीड़िता की चाची और मौसी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीड़िता और उसके अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले पर ADG राजीव कृष्णा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एडीजी.

ADG राजीव कृष्णा ने कहा कि कल दोपहर उन्नाव दुष्कर्म कांड की पीड़िता की कार का एक्सीडेंट हुआ था. इस मामले पर पीड़िता के चाचा महेश सिंह ने एक तहरीर दी है. रायबरेली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. सीबीआई जांच की मांग की गई है. ADG ने बताया कि पीड़िता की कार रायबरेली के गुरुबख्शगंज क्षेत्र में अटौरा गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई. ट्रक की नंबर प्लेट पर न पड़े नंबरों को छुपाने के मामले पर एडीजी जोन ने कहा कि मालिक के मुताबिक ट्रक को फाइनेंस कराया गया था. इंश्योरेंस का पैसा न देना पड़े, इसलिए नंबरों को हाइड कर दिया गया था.

मामले की हो रही है जांच-
सुरक्षाकर्मियों की गैरमौजूदगी पर एडीजी जोन ने कहा कि पीड़िता की सुरक्षा के लिए नौ गनर दिए गए थे. उन्होंने बताया कि पीड़िता के कहने पर ही सिक्योरिटी गार्ड उनके साथ नहीं गए थे. पीड़िता के घर पर जाकर हरपाल सिंह के धमकी देने के मामले पर एडीजी जोन ने बताया कि सभी आरोपों की बड़ी बारीकी से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details