लखनऊ:प्रदेश में मोहर्रम सकुशल सम्पन्न होने पर एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार (ADG Law and Order Prashant Kumar) ने मुस्लिम धर्म गुरुओं सहित लोगों आभार जताया है. इसके अलावा मोहर्रम (Muharram) ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकरियो और पुलिस कर्मियों की तारीफ की.
बता दें कि प्रदेश भर में शुक्रवार को मोहर्रम का जुलूस निकालने को लेकर पाबंद किया गया था. इसके बावजूद सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जगह-जगह पुलिस बल के साथ आम-जनमानस से शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम मनाने की अपील की गई थी. इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों द्वारा गांव और शहर में लोगों के साथ बैठक भी कर रहे थे. वहीं शुक्रवार की देर शाम तक प्रदेशभर में ताजियाओं को शांतिपूर्ण तरीके से दफनाने को लेकर उत्तर प्रदेश एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने शुक्रवार की रात को अपना बयान जारी करते हुए लोगों का आभार व्यक्त किया है.