लखनऊ :राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अपकमिंग धारावाहिक निर्जा एक नई पहचान के प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस आस्था शर्मा प्रमोशन के लिए पहुंची. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने एक्ट्रेस आस्था शर्मा से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान बिग बॉस में जाने और बिग बॉस देखने से संबंधित प्रश्न करने पर एक्ट्रेस ने कहा कि फिलहाल में अभी पूरा समय अपने कॅरियर को दे रही हूं. फिलहाल तो बिग बॉस देखने का समय नहीं मिलता है और न मैं देख पाती हूं, लेकिन अगर फ्यूचर में कभी बिग बॉस में कंटेस्टेंट के तौर पर बुलाया जाएगा तो जरूर जाना चाहूंगी.
एक्ट्रेस आस्था ने कहा कि कॅरियर के शुरुआत में मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ी. अभी भी मेहनत कर रही हूं. एक मुकाम को हासिल करने के लिए मेहनत हमेशा करूंगी. शिमला की रहने वाली हूं, अभी मुंबई आई हूं. चीजों को समझ रही हूं इंडस्ट्री में अभी नहीं हूं तो बहुत सारी चीजों को ध्यान देना होता है और जो एक्सपीरियंस वाले लोग हैं. उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है. सेट पर भी जाती हूं तो लोगों से सीखती हूं. एक्ट्रेस आस्था शर्मा ने 2013 से कॅरियर की शुरुआत की थी. पिया अभिमानी धारावाहिक से एक पहचान मिली. इसके बाद अब नीरजा एक नई पहचान से लोगों के घर घर पहुंच रही हूं.