लखनऊ :एक्टर दिलीप आर्या उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के एक छोटे से गांव अमौली से निकलकर मनोरंजन की दुनिया में नाम कमा रहे हैं. दिलीप को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से नवाजा गया है. ईटीवी भारत ने शुक्रवार को उनसे बातचीत की.
इस दौरान उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्मों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि 'बीहड़ के बागी' वेब सीरीज को बहुत लोगों ने पसंद किया. आने वाले कुछ महीनों में अब इसका सीजन-2 भी आ जाएगा. जावेद अली द्वारा गाया गया एल्बम शांग शहीदी में भी दिलीप आर्या एक फौजी के किरदार में नजर आए थे.
बताया कि हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म की वेब सीरीज 'बीहड़ का बागी' में बुंदेलखंड के खूंखार डकैत शिव कुमार पटेल उर्फ ददुआ का किरदार निभाते नजर आए थे. कई भारतीय भाषाओं में बनी वेब सीरीज 'बीहड़ का बागी' दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब रही है. इसमें किए गए उनके अभिनय को लोगों ने काफी सराहा है जिसने उनके काम को नई पहचान दिलाई है.
बताया कि इस वेब सिरीज को अब तक पांच करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं को यह संदेश देना चाहते हैं कि कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए. अपने सपनों के प्रति ईमानदारी से प्रयास करें. कहा कि आज बहुत से ऐसे प्लेटफार्म हैं जो आपको बेहतर मौका देते हैं. इसलिए मेहनत करने से कभी मत घबराइए.
यह भी पढ़ें :9/11 आतंकी हमले पर बनीं ये 5 फिल्में, इस खौफनाक मंजर से आज भी कांप उठती है रूह