उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाबरी विध्वंस मामला निरर्थक, सरकार को वापस लेना चाहिए मुकदमा : पवन पांडे - विनय कटियार

शिवसेना के पूर्व विधायक पवन पांडे बाबरी विध्वंस प्रकरण में बयान दर्ज कराने सीबीआई कोर्ट पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा कि आश्चर्य है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सरकार क्यों विध्वंस मामले का मुकदमा वापस नहीं ले रही है. अब तक सरकार को मुकदमा वापस ले लेना चाहिए था.

अभियुक्त पवन पांडे.
अभियुक्त पवन पांडे.

By

Published : Jun 4, 2020, 1:27 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 3:26 PM IST

लखनऊ:बाबरी विध्वंस मामले में अभियुक्त पवन पांडे ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में टाइटल सूट निर्धारित कर दिया है तो अब विध्वंस जैसा कोई मामला बनता ही नहीं. सरकार को अब यह मामला कोर्ट से वापस ले लेना चाहिए.

जानकारी देते अभियुक्त पवन पांडे.

सीबीआई विशेष अदालत में बयान दर्ज कराने पहुंचे अभियुक्त पवन पांडेय ने कहा कि अयोध्या में भगवान रामलला जन्मस्थान का विवाद निपटाया जा चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आश्चर्य है कि सरकार क्यों विध्वंस मामले का मुकदमा वापस नहीं ले रही है. अब तक सरकार को मुकदमा वापस ले लेना चाहिए था.

पवन पांडे ने कहा कि अगर सुनवाई चल रही है और बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है तो अदालत में सब सच कहूंगा. उन्होंने कहा कि अगर अदालत ने उन्हें दोषी माना तो वे सजा भुगतने के लिए तैयार हैं.

सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में अयोध्या विवादित ढांचा मामले की सुनवाई में बयान दर्ज कराने विनय कटियार, रामविलास वेदांती, पवन पांडे, विजय बहादुर, गांधी यादव, संतोष दुबे पहुंचे हैं.

Last Updated : Jun 4, 2020, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details