लखनऊः राजधानी में कमिश्नर प्रणाली लागू है. लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में कृष्णा नगर थाना पुलिस ने अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस ने युवक को कृष्णा नगर के एक मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास पता लगा रही है.
32 बोर का मिला तमंचा
पुलिस का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर कृष्णा नगर के जयप्रकाश नगर स्थित सहसोवीर मंदिर के पास करीब एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. युवक के पास से अवैध देसी तमंचा 32 बोर और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. पूछताछ में युवक ने अपना नाम संजय सोनकर बताया है. अभियुक्त 162/154 मौलवी गंज अस्तबल चारबाग का रहने वाला बताया जा रहा है.
कब-कब पुलिस ने की कार्रवाई
7 फरवरी 2019 को जनेश्वर मिश्र पार्क के पास से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में आरोपित युवक ने अपना नाम अरविंद कुमार कनौजिया बताया था. अरविंद के पास से एक तमंचा दो कारतूस बरामद किए गए थे.